नमस्कार दोस्तों, Xiaomi भारतीय मार्केट में कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स वाले फोन के लिए काफी प्रचलित है और फिर से Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स वाला फोन भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है जिसका नाम है Xiaomi Mi A4। तो चलिए देखते हैं क्या खास है इस फोन में, क्या है इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत (Xiaomi Mi A4 Price in India, Release Date & Specs) उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।
Xiaomi Mi A4 Review & Specs
DISPLAY
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Xiaomi के द्वारा 6.67 Inches Super AMOLED Display With Water Drop Notch दिया गया है जिसका Aspect Ratio 19.5:9 है। अगर PPI की बात करें तो इसमें 286 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। वही बात करें इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए तो इसमें Corning Gorilla Glass 5 इस्तेमाल में लिया गया है जो डिस्प्ले को काफी अच्छी मजबूती प्रदान करता है। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलता है।
PROCESSOR
अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Xiaomi ने Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 2.3 GHz Octa-core Processor है। वहीं अगर GPU बात करें तो इसमें Adreno 620 का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 712 एक मिड रेंज कीमत वाले फोंस में इस्तेमाल मे लिया जाने वाला है प्रोसेसर है जो रोजाना इस्तेमाल में एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है पर आप इससे बहुत ही अच्छा परफारमेंस की उम्मीद नहीं रख सकते ।
CAMERA
अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने इस फोन में क्वॉड कैमरा दिया है । प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP f/1.8 Wide Angle Lens देखने को मिलता है वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP f/2.2 Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP f/2.4 Depth Sensing Lens तथा 2MP f/2.4 Macro Lens with Autofocus मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP f/2.0 Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा। कैमरा के मामले में Xiaomi ने इस फोन के माध्यम से अपने ग्राहकों को एक अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने प्रयास किया है।
STORAGE
अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें 4GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE मिलता है और साथ ही अगर इसके रैम की बात करें तो इसमें आपको LPDDR4X RAM तथा UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है जिसके द्वारा इस फोन के स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है पर एक निराश करने वाली बात इसमें यह है कि इसमें Hybrid Slot दिया गया है जिसका मतलब आप इसमें या तो दो सिम कार्ड लगा सकते हैं या फिर एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। Xiaomi को इसमें Dedicated Slot देना चाहिए था।
OPERATING SYSTEM
इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा। Xiaomi हमेशा की तरह इस बार भी इसमें android one दिया गया है।
BATTERY
हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Xiaomi द्वारा इस फोन में एक अच्छा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 4050mAh Non Removable बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 18watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।
EXTRA FEATURES
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 2.0 CHARGING PORT मिलेगा। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, IR Blaster उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi Mi A4 Price in India
सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹14000 से ₹15000 की कीमत मे शुरू होगा।
MY OPINION
अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।