Xiaomi Mi 10 5G: नमस्कार दोस्तों, चलिए आज हम लोग बात कर लेते हैं Xiaomi Mi 10 Price in India, Full Specifications & Features की फ्लैगशिप फोन के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले डिस्प्ले से जो कि एक फोन की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है। किसी भी फोन की पहचान सबसे पहले तो उसकी डिस्प्ले से ही होती है। लोग के हाथ में फोन आने पर सबसे पहले जो नजर आने वाली चीज है वह है डिस्प्ले। तो चलिए डिस्प्ले से ही शुरू करते हैं।
जहां तक बात है डिस्प्ले की तो किसी भी फ्लैगशिप फोन में अगर कोई भी कंपनी अपने डिस्प्ले से कॉम्प्रोमाइज करती है तो वह सबसे बड़ी भूल है उस कंपनी की। इसीलिए ऐसी भूल शाओमी कभी नहीं करना चाहेगा। इसलिए यहां पर आपको डिस्प्ले तो बड़ी कमाल की देखने को मिलती है।
यहां आपको 6.67 inch की FHD+, Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलती है वह भी 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ। और साथ ही आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटक्शन भी मिलती है। और साथ ही अगर हम बैक की बात करें तो वह भी आपको ग्लास पैनल देखने को मिलेंगी।
Platform
यहां अगर आप सॉफ्टवेयर की बात कर ले तो, यहां आपको Android 10 की सपोर्ट मिलती है। MIUI 11 की वियरिंग के साथ। MI की सॉफ्टवेयर के बारे में हम सभी जानते हैं, इसीलिए कुछ बताने की जरूरत नहीं लगती।
अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर आपको Qualcomm Snapdragon 865 कि चिप सेट देखने को मिलती है, 7 nm+ बिल्ट के साथ। यहां पर आपको Octa-Core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.80 GHz Kryo 585) की CPU मिल जाती है और Adreno 650 GPU।
Camera
अब आ जाते हैं हम सबके प्यारे दुलारे कैमरा की तरफ। इस फोन में आपको क्वॉड कैमरा की सेटअप देखने को मिल जाएंगी जिसमें की प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल की है। 13 MP की अल्ट्रा वाइड और 2-2 MP के macro lens और depth sensing lens। यहां पर आपको डुअल एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलेंगी जिससे कि आप रात के अंधेरे में बड़ी अच्छी तरह से फोटोग्राफी कर सकते हैं। और एक बात, यहां आपको कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) की सपोर्ट भी मिलती है। और आप 4K वीडियो तक सूट कर सकते हैं इस फोन से।
और गर्म फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां पर आपको 20 MP, f/2.0, (wide) एपर्चर के साथ सिंगल कैमरा देखने को मिलेंगी।
Storage
स्टोरेज कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको स्टोरेज के लिए 3 वैरीअंट देखने को मिलेंगी। पहली 128GB 8GB RAM, दूसरी 256GB 8GB RAM और तीसरी 256GB 12GB RAM है।
और इस फोन में आपको ही वापस 3.0 की स्टोरेज सपोर्ट भी मिलती है।
FEATURES
अगर सेंसर की बात करें तो यहां आपको सारे तरह के सेंसेज देखे तो मिल जाएंगे।
फिंगरप्रिंट सेंसर कि अगर हम बात करें तो, अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है यहां पर आपको। और बाकी सारे तरह के छोटे-मोटे सेंसर देखने को मिल जाएंगे आपको यहां। जैसे कि accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer। type-c पोर्ट भी देखने को मिलती आपको यहां पर। और बाकी ब्लूटूथ वाईफाई एनएफसी इंफ्रारेड सभी मिल जाएंगे आपको।
Xiaomi Mi 10 Price in India
कीमत क्या गर्म बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में जो 3 वैरीअंट है उनकी कीमत (Xiaomi Mi 10 Price in India)$ 679.00 / £ 639.99 / € 879.99 हैं। आप इन्हें अली एक्सप्रेस से खरीद सकते हैं।
Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.
2 Comments