How to

WhatsApp से कोई भी Documents को कैसे डाउनलोड करें | WhatsApp se sabhi Documents download hona shuru

अब आप अपने WhatsApp से ही कोई भी Documents को PDF मे डाउनलोड कर पाएंगे

WhatsApp se documents download: दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप अपने WhatsApp से कोई भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं | जैसे कि Aadhar Card,Pan Card, Driving licence,Marksheet,Ration card, Degree,Vaccine certificate,Passing certificate,ect और भी बहुत से डॉक्यूमेंट है जिसे आप WhatsApp से डाउनलोड कर सकते हैं |

दोस्तों किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए हमें अलग-अलग पोर्टल पर जाना होता है,तभी हम डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाते हैं | लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप अपने व्हाट्सएप से ही कोई भी डॉक्यूमेंट को PDF मे डाउनलोड कर पाएंगे | डाउनलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह पूरे भारत में मान्य होंगे |

WhatsApp से कैसे डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना है ?इसका क्या प्रक्रिया है ? इसके बारे में अगर आप विस्तार रूप से जानना चाहते हैं,तो आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको पूरा विस्तारपूर्वक बताएंगे |

WhatsApp se documents download

दोस्तों हाल ही में भारत सरकार द्वारा व्हाट्सएप का एक ऐसा नंबर जारी किया गया है जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप से कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं | व्हाट्सएप का यह नंबर भारत सरकार के Digilocker पोर्टल का है | जैसा कि आप जानते हैं डिजिलॉकर पोर्टल से आप कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | इसीलिए भारत सरकार ने डिजिलॉकर पोर्टल का यह नंबर जारी किया है ताकि आप व्हाट्सएप से भी कोई भी डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड कर पाए |

WhatsApp से कौन-कौन से डॉक्यूमेंट डाउनलोड होंगे ?

दोस्तों WhatsApp के जरिए आप सरकार द्वारा बनाई जाने वाली सभी प्रकार के दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं | वह चाहे Aadhar Card,Pan Card, Driving licence,Marksheet,Ration card, Degree,Vaccine certificate,Passing certificate ect क्यों ना हो | इसके अलावा और भी कई प्रकार के डॉक्यूमेंट है जिसे आप व्हाट्सएप के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे |

WhatsApp से डाउनलोड किए गए Documents भारत में मान्य होंगे ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें ! जब आप WhatsApp से कोई भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करेंगे,तो वह डॉक्यूमेंट आपके डिजिलॉकर अकाउंट से डाउनलोड होगा और Digilocker भारत सरकार का ही पोर्टल है | इस प्रकार से आप भारत सरकार के ही पोर्टल द्वारा डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर रहे हैं,तो सभी डॉक्यूमेंट जो आप डाउनलोड करेंगे वह पूरे भारत में मान्य होंगे | डाउनलोड किया गया डॉक्यूमेंट कोई लेने से इनकार नहीं कर सकता क्योंकि यह आपका ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होगा |

Also Read,
  1. आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है ऐसे देखें | How to Check Aadhar Card Authentication History
  2. School/College का ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ? How to Download School/College Original Marksheet
  3. Ayushman Card List Me Name Kaise Jode: आयुष्मान कार्ड बिना लिस्ट में नाम के कैसे बनाए ? Ayushman Golden Card

WhatsApp se documents download Kaise Karen ?

दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं अपने WhatsApp के जरिए डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना ? तो उसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा | सभी स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में (9013151515) इस नंबर को Digilocker नाम से सेव कर लेना है |
  • अब आपको अपने WhatsApp को ओपन कर लेना है और जिस नंबर को आपने सेव किया उस पर ” Hi ” लिख कर भेजना है |
  • सामने से रिप्लाई आएगा और आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Digilocker Services का चयन कर लेना है |
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है ? तो अगर आपके पास डिजीलॉकर का अकाउंट होगा तो Yes के ऊपर क्लिक करना है अगर नहीं होगा तो No के ऊपर क्लिक करना है |
  • अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है और आप No के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपको 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर सेंड कर देना है |
  • अब आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा,OTP को लिखकर सेंड कर देना है |
  • अब आपके डिजिलॉकर अकाउंट में जितने भी Document Add होंगे सभी आपके सामने आ जाएगा |
  • जो भी डॉक्यूमेंट आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने जो नंबर है वह लिखकर भेज देना है |
  • उसके बाद दोस्तों PDF के रूप में आपका डॉक्यूमेंट आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप उसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • इस प्रकार दोस्तों आप अपने व्हाट्सएप के जरिए कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं |

Note

दोस्तों WhatsApp से आप वहीं डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाएंगे जो आपके डिजिलॉकर अकाउंट में रहेगा | जो डॉक्यूमेंट आपके डिजिलॉकर अकाउंट में नहीं रहेगा आप उसे डाउनलोड नहीं कर सकते | उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिजिलॉकर अकाउंट में उस डॉक्यूमेंट को ऐड करना पड़ेगा | उसके बाद आप व्हाट्सएप से उसे डाउनलोड कर पाएंगे |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप WhatsApp से कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं पर भी उसे इस्तेमाल कर सकते हैं | WhatsApp से डाउनलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट पूरे भारत में मान्य होंगे, इसे लेने से कोई मना नहीं कर सकता | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करना |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!