भारत सरकार द्वारा नया सर्टिफिकेट जारी,Say Yes to Life,No to Drugs Certificate
भारत सरकार द्वारा नया सर्टिफिकेट जारी,Say Yes to Life,No to Drugs Certificate
Say Yes to Life No to Drugs Certificate: दोस्तों भारत सरकार ने एक नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है जिस सर्टिफिकेट को सभी भारतीय नागरिकों को बनवाना है यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिसे बनवाने के लिए आपको कोई भी दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो हमारे देश में युवाओं के बीच नशीली पदार्थों का सेवन काफी ज्यादा बढ़ चुका है | इसी को देखते हुए भारत सरकार इन्हें रोकने के लिए कई नए-नए कदम उठा रही है | लोगों के अंदर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार की तरफ से अब एक नया सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है ” Say Yes to Life,No to Drugs Certificate ” | यह सर्टिफिकेट भारत का हर एक व्यक्ति बनवा सकता है,इस सर्टिफिकेट को कैसे बनवाना है और इसके क्या लाभ है इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे |
Say Yes to Life,No to Drugs Certificate क्या है ?
भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला Say Yes to Life,No to Drugs Certificate उन लोगों के लिए है जो युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे,ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन व्यतीत कर सकें और समाज के रचना रचनात्मक व महत्वपूर्ण सदस्य बन सके | यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती,आप सिर्फ मोबाइल नंबर से इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बनवा सकते हो |
Say Yes to Life,No to Drugs Certificate के लाभ
इस सर्टिफिकेट का लाभ यही है कि आप लोगों के अंदर जागरूकता पैदा कर रहे हैं ताकि वह नशीली पदार्थों का जो दुरुपयोग कर रहे हैं उसे बंद कर दें | इस सर्टिफिकेट को बनवाने का मतलब यह है कि आप इस मूवी में सरकार के साथ खड़े हैं | यह सर्टिफिकेट बनवाने के बाद आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं जिससे युवाओं के अंदर जागरूकता पैदा हो और वह नशीली पदार्थों का दुरुपयोग ना करें |
Say Yes to Life,No to Drugs Certificate कैसे बनाएं ?
दोस्तों अगर आप चाहते हैं इस सर्टिफिकेट को बनवाना तो आइए हम आपको बताते हैं इस सर्टिफिकेट को कैसे बनवाना है और कैसे इसे डाउनलोड करना है | इसके लिए आपको यह सभी स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |
• सबसे पहले आपको pledge.mygov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
• अब आप को शपथ लीजिए (Take Pledge) के ऊपर क्लिक करना है |
• अब आपके सामने एक फार्म आ जाएगा |
• आपको अपना नाम,DOB,जेंडर,पिन कोड,राज्य,जिला,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल देना है |
• सब कुछ डालने के बाद भाषा के चयन के लिए आगे बढ़ें के ऊपर क्लिक करना है |
• अब आपको अपना भाषा का चयन करके शपथ पढ़िए के ऊपर क्लिक करना है |
• अब आपके सामने एक शपथ आएगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है |
• पढ़ने के बाद मैंने शपथ ली के ऊपर क्लिक करना है |
• अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
• सबमिट करते ही आपके सामने आपका सर्टिफिकेट आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं |
सारांश
इस प्रकार आप 2 मिनट में Say Yes to Life,No to Drugs Certificate ऑनलाइन बनवा सकते हैं | दोस्तों मेरे हिसाब से भारत के हर एक व्यक्ति को यह सर्टिफिकेट जरूर बनवाना चाहिए | अगर हमें अपने देश को नशा मुक्त बनाना है,तो इस मुहिम में हमें सरकार का साथ देना होगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो शेयर जरूर करना |