नमस्कार दोस्तों, Xiaomi भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच अच्छे कीमत में अच्छी स्पेसिफिकेशन वाले फोंस के लिए काफी प्रचलित है और बहुत से ग्राहकों के लिए Xiaomi उनकी पहली पसंद भी बन चुकी है। Xiaomi का Redmi Note सीरीज ग्राहकों के बीच हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है और इसी लोकप्रियता को कायम रखने के लिए भारतीय मार्केट में Xiaomi 3 फोंस लांच करने जा रहा है जिनके नाम है Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max । आज बात करेंगे Redmi Note 9 Pro Price in India, Full Review and Specification के बारे में और विस्तार में बात करेंगे इस फोन में दिए गए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में और साथ ही मैं अपनी राय भी बताऊंगा।
Redmi Note 9 Pro Full Review
DISPLAY
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Xiaomi के द्वारा 6.67 Inches FHD+ IPS LCD Display With Punch Hole Design दिया गया है जिसका Aspect Ratio 20:9 है। वहीं अगर Display PPI की बात करें तो इसमें 395 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 84.5% है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसमें Corning Gorilla glass 5 दिया गया है। इस फोन में एक अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो इसे प्रीमियम लुक देने में सक्षम होता है।
PROCESSOR
अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Xiaomi ने Qualcomm Snapdragon 720G Octa Core प्रोसेसर दिया है जोकि 8NM पर बेस्ड है। वहीं अगर GPU की को बात करें तो इसमें Adreno 618 दिया गया है। इस प्रोसेसर से आप बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देखने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं पर फिर भी इस प्रोसेसर के प्रदर्शन से रोजाना के इस्तेमाल में कोई तकलीफ नहीं होगी बल्कि इसमें अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।
CAMERA of Redmi Note 9 Pro
अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने इस फोन में क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया है। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP f/1.8 Wide Angle Lens देखने को मिलता है अगर सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP f/2.2 Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 5MP f/2.4 Macro Lens तथा 2MP f/2.4 Depth Sensing Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP F/2.5 Wide Angle Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।
STORAGE
तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 4GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 6GB RAM+128GB INTERNAL मिलता है और साथ ही इसमें UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा। अगर आप उसके स्टोरेज को बढ़ाना चाहे तो इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट है जिसके लिए इसमें Dedicated Slot दिया गया है जिसके वजह से इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
BATTERY
हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Xiaomi द्वारा इस फोन में एक काफी तगड़ा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 5020mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 18watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।
OPERATING SYSTEM
इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Xiaomi UI लेटेस्ट वर्जन MiUI 11 के साथ।
EXTRA FEATURES
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 2.0 CHARGING PORT with 1.0 reversible connector मिलेगा। साथ ही इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi, GPS, FM Radio का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, IR Blaster उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर कलर की बात करें तो Xiaomi आपको 3 कलर ऑप्शन देता है जो कि है Aurora Blue, Glacier White, Interstellar Black ।
Redmi Note 9 Pro Price in India
सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹14000 की कीमत (Redmi Note 9 Pro Price in India is ₹14000) मे शुरू होगा।
MY OPINION
अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ।
बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।