Google Photos Hidden feature to Recover Deleted Photos | Photos App se delete photo kaise wapas laye
Recover Deleted Photos
Recover Deleted Photos: दोस्तों गूगल फोटोज एप सभी के फोन में होता है लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल फोटोज एप से आप अपने फोन के डिलीट हुए फोटोस को वापस ला सकते हैं | इस ट्रिक के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं |
दोस्तों फोन से जब हमारी पसंदीदा फोटो डिलीट हो जाती है तो हम उसे वापस लाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी फोटो वापस लाने में नाकामयाब हो जाते हैं | इसी को देखते हुए आज हम जो आपको ट्रिक बताने वाले हैं उसके लिए आपको अलग से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना है बल्कि वह ऐप आपके खुद के फोन के अंदर ही है उस ऐप का नाम है Google Photos |
आपको जानकर हैरानी होगा कि यह एक ऐसा ऐप है जिससे आप कितनी भी पुरानी डिलीट हुए फोटोस को आसानी से वापस ला सकते हैं | इसके लिए बस आपको गूगल फोटोज एप के अंदर एक सेटिंग को ऑन करना होगा जो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएंगे | अगर आप भी चाहते हैं अपने पुराने से पुराने डिलीट हुए फोटो को वापस लाना तो उसके लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए |
Recover Deleted Photos by Google Photos App
दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का एंड्राइड फोन क्यों ना हो सभी फोन के अंदर गूगल फोटोज एप कंपनी द्वारा इंस्टॉल करके दिया जाता है ! लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं क्योंकि लोगों को इसके खास फीचर के बारे में ज्यादा पता नहीं है | गूगल फोटोज एप के अंदर एक ऐसा फीचर है जिसे अगर हम ऑन कर दें तो कितने भी साल पुराने डिलीट हुए फोटोस को हम आसानी से वापस ला सकते हैं | अब यह जानने के बाद आप गूगल फोटोज को हर दिन इस्तेमाल करने वाले हैं |
Google Photos App क्या है ?
दोस्तों Google Photos गूगल द्वारा लांच की गई है एक ऐसी ऐप है जिसमें आप तरह-तरह की फोटो वीडियो को सेव करके रख सकते हैं | इस ऐप की मदद से आप फोटो,वीडियो को एक दूसरे के साथ साझा भी कर सकते हैं | यह ऐप गूगल द्वारा 2015 में लांच किया गया था और इस ऐप को फोन में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि कंपनी द्वारा यह App फोन में पहले से ही इंस्टॉल करके दिया जाता है | गूगल फोटोस ऐप द्वारा 15GB का बिल्कुल फ्री में स्टोरेज दिया जाता है जिसमें फोटो और वीडियो को सेव कर सकते हैं |
Also Read,
- Increase Internet Speed in android | किसी भी फोन में इंटरनेट की स्पीड ऐसे बढ़ाएं
- Activate Jio 5G in any 4G Phone & Get Unlimited Jio 5G Speed | Jio True 5G Unlimited Trick
Google Photos App कैसे काम करता है ?
दोस्तों गूगल फोटोज एप भी साधारण ऐप जैसा ही काम करता है | बस यह आपके Gmail आईडी से जुड़ा होता है और सारा डाटा आपकी जीमेल आईडी पर ही सेव करता है | यानी अगर आप कोई नया फोन लेते हैं और उसमें अपना जीमेल आईडी लॉगइन करते हैं तो ऑटोमेटिक सारा आपका फोटो वीडियो जो गूगल फोटोज एप में सेव था वह सब इस नए फोन के अंदर आ जाएगा | गूगल फोटोज एप के अंदर आप अपनी पर्सनल फोटो वीडियो को परमानेंट सेव करके रख सकते है |
Google Photos Hidden feature to Recover Deleted Photos
दोस्तों अब सबसे जरूरी बात की आखिर हम गूगल फोटोज एप की मदद से कैसे अपनी पुरानी से पुरानी डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं | इसके लिए पहले आपको अपने गूगल फोटोज एप के अंदर एक फीचर को ऑन करना होगा | अगर आप उस फीचर को ऑन कर देते हैं तो आसानी से पुराने से पुराने डिलीट हुए फोटो को रिकवर कर सकते हैं | वह फीचर कैसे ऑन करना है आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं |
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल फोटोज एप को ओपन कर लेना है |
- अब आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है |
- जिसके बाद Photos Settings के ऊपर क्लिक कर देना है |
- यहां पर सबसे ऊपर आपको Backup के ऊपर क्लिक करना है |
- अब इस फीचर को आपको अपने फोन के अंदर ऑन कर देना है और अपना एक जीमेल आईडी सेलेक्ट कर लेना है |
- अब जो आपने जीमेल आईडी सेलेक्ट किया है उससे जीमेल आईडी से आपका गूगल फोटोज ऐप कनेक्ट हो जाएगा |
- इतना करने के बाद अब आपके फोन से आपकी सारी फोटोस यहां पर अपलोड होना शुरू हो जाएंगे |
- जिसके बाद अगर आपके फोन से आपकी कोई भी फोटो डिलीट हो जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल फोटोज एप के अंदर आपका वह फोटो हमेशा के लिए Save होता है |
- यानी कितनी भी पुरानी से पुरानी डिलीट हुए फोटोस को दोस्तों आसानी से आप गूगल फोटोज एप की मदद से वापस पा सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप गूगल फोटोज एप की मदद से अपने पुराने से पुराने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं यानी कि रिकवर कर सकते हैं | अक्सर लोगों के फोन से जब फोटो डिलीट हो जाता है तो वह लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं लेकिन आज के बाद से आपकी परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी बस आपको इस Trick को अपने फोन के अंदर लगा लेना है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों तक शेयर करें |
One Comment