नमस्कार दोस्तों, Realme भारतीय मार्केट में कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स वाले फोन के लिए काफी लोकप्रिय है और जल्द ही Realme भारतीय मार्केट में अपने एक नए Series को लाने जा रहा है जिसका नाम है Narzo Series । आज हम इसी Series के एक फोन के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Realme Narzo 10 । इसी के बारे में हम विस्तार में बात करेंगे और देखेंगे क्या खास है इस फोन में, क्या है इसके (Realme Narzo 10 Price in India Flipkart Launch Date) स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।
DISPLAY
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Realme के द्वारा 6.5 Inches IPS LCD Display With Water drop Notch दिया गया है जिसका Aspect Ratio 20:9 है। वहीं अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 89.8% है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसके डिस्प्ले और बैक पैनल में Corning Gorilla glass 3 दिया गया है। वहीं अगर Display PPI की बात करें तो इसमें 270 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। निराश करने वाली बात यह है कि इसमें AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं किया गया है। डिस्प्ले के मामले में यह फोन कमजोर महसूस हो रहा है।
PROCESSOR
अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Realme ने MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 64bit Octa-core Processor है। वहीं अगर GPU बात करें तो इसमें Mali-G52 का इस्तेमाल किया गया है। MediaTek Helio G80 एक अच्छा प्रोसेसर है जिससे ग्राहकों को रोजाना इस्तेमाल और गेमिंग में एक अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।
CAMERA of Realme Narzo 10
अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Realme ने इस फोन में क्वॉड कैमरा दिया है इसका मतलब इसमें आपको चार कैमरे देखने को मिलेंगे। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP Wide Angle Lens देखने को मिलता है अगर सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP Macro Lens तथा 2MP Depth Sensing Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 2 फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमें पहला 16MP Wide Angle Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।
STORAGE
तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 4GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE मिलता है। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है जिसके द्वारा इस फोन के स्टोरेज को और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
BATTERY
हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Realme द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी इसमें एक अच्छी बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन में 5000mAh की एक Non Removable पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 18watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।
OPERATING SYSTEM
इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Realme UI के साथ।
EXTRA FEATURES of Realme Narzo 10
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Type C 2.0 CHARGING PORT मिलेगा । साथ ही इसमें जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर कलर की बात करें तो Realme आपको 2 कलर ऑप्शन देता है जो कि है That White, That Green ।
Realme Narzo 10 Price in India
सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹12000 से ₹13000 की कीमत मे शुरू होगा।
Flipkart Launch Date in India
Realme Narzo 10 Flipkart Launch Date in India – coming soon
MY OPINION
अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।