Post Office Retail Id Online Registration , पोस्ट ऑफिस Retail Id रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
Post Office Retail Id Online Registration
Post Office Retail Id Online Registration:इंडिया पोस्ट ऑफिस ने एक नई पोर्टल की शुरुआत कर दी है. इस पोर्टल पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन करके आप बिल्कुल Free Post Office Retail Id प्राप्त कर सकते हैं. इस रिटेलर आईडी के द्वारा बहुत सारी Services का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि Aadhar Updation, Post Office Account Opening साथ मे और भी कई प्रकार के अन्य Services का लाभ ले सकते हैं |
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप बिल्कुल फ्री में Post Office Retail Id Registration Online करोगे,और इस आईडी को लेने के लिए क्या-क्या Requirements है वह सब भी मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं |
Post Office Retail Id क्या है ?
दोस्तों पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी एक बहुत ही Important आईडी होती है,इस आईडी के द्वारा आप बहुत सारी सर्विस का लाभ उठा सकते हो,जैसे कि कस्टमर के आधार का अपडेशन कर सकते हो और अपने कस्टमर के लिए पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता खोल सकते हो इसके अलावा भी अन्य सर्विस इसका लाभ उठा सकते हो, तो अब आप समझ गए होंगे Post Office Retail Id कितने काम की चीज है |
Post Office Retail Id Benifits ?
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हो कि यह Retailer Id लेकर आपका कोई भी फायदा नहीं होने वाला है,तो आप गलत सोच रहे हो,क्योंकि इस रिटेलर आईडी से आपका फायदा ही फायदा होने वाला है.कैसे मैं आपको समझाता हूं, इस आईडी से आप Customers के आधार कार्ड का अपडेशन कर सकते हो, एक अपडेशन के पीछे Customers आपको ₹50 – ₹100 का चार्ज देंगे,इससे आप अंदाजा लगा लो की पूरे दिन मे आपकी कितनी अच्छी कमाई हो सकती है |
India Post Retail Id Registration हेतु योग्यता
इंडिया पोस्ट रिटेलर आईडी के लिए Registration करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
1) आवेदक का 10वीं 12वीं पास होना आवश्यक है
2) आवेदक के पास इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन होना जरूरी है
3) आवेदक के पास एक ऑफिस/ कमरा या फिर एक तो दुकान होनी चाहिए जहां से वह कस्टमर को सर्विस दे पाए
4) आवेदक को हिंदी और इंग्लिश भाषा आनी चाहिए
5) आवेदक का उम्र 18+ होनी चाहिए,साथ में एक कंप्यूटर भी जरूरी है
Post Office Retail Id online Registration
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप Post Office Retail Id के लिए कैसे Registration करोगे.दोस्तों रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Resister Now बटन के ऊपर क्लिक करना है.
Click Here Resister Now
उसके बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा उसे आपको भरना है,फॉर्म भरने के बाद आपको Register कर देना है.
Register करते ही आपका Post Office Retail Id Create हो जाएगा.यह Process काफी आसान है |