Application

Phonepe UPI Lite New Service | Phonepe UPI Lite Activate Kaise kare | UPI Lite Benefits

Phonepe UPI Lite

Phonepe UPI Lite: दोस्तों फोन पे ने UPI lite की सर्विस लॉन्च कर दी है यानी कि अब आप अपने फोनपे ऐप के अंदर यूपीआई लाइट को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप यूपीआई लाइट सर्विस को एक्टिवेट करेंगे और कैसे इसे इस्तेमाल करना है |

दोस्तों आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है | कहीं पर भी हम कोई सामान लेते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं | इसी ऑनलाइन पेमेंट करने के प्रोसेस को और ज्यादा फास्ट बनाने के लिए यूपीआई लाइट को लॉन्च किया गया है | यूपीआई लाइट के माध्यम से आप कम समय में ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे |

Phonepe UPI Lite

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जब भी हम फोनपे पर किसी को पेमेंट करते हैं,तो सबसे पहले हमें उसका यूपीआई आईडी या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ता है उसके बाद अमाउंट डाल कर यूपीआई पिन डालना पड़ता है तो जाकर पेमेंट होता है | लेकिन यूपीआई लाइट में इतना समय नहीं लगेगा सिर्फ यूपीआई आईडी या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करना है उसके बाद अमाउंट डालकर डायरेक्ट पे कर सकते हैं बिना यूपीआई पिन के |

यूपीआई लाइट को लॉन्च करने के पीछे का मकसद यह है कि जो भी छोटे-मोटे आप ट्रांजैक्शन करते हैं जैसे कि ₹10,₹20,₹50,₹100,₹200 तो यह सब आपके बैंक पासबुक में रिकॉर्ड हो जाता है और ज्यादा से ज्यादा छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन आपको बैंक पासबुक में देखने को मिलते हैं तो यूपीआई लाइट के आ जाने से आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा |

यानी कि दोस्तों आपको सबसे पहले अपने यूपीआई लाइट में अधिक से अधिक ₹2000 या फिर इससे कम रुपए ऐड करने होंगे | उसके बाद जो भी आप छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन करेंगे वह आपके यूपीआई लाइट से होगा तो इससे आपके बैंक ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री नहीं बढ़ेगी और काफी फास्ट तरीके से आप पेमेंट कर पाएंगे |

Benefits

दोस्तों अगर आप अपने Phonepe ऐप के अंदर यूपीआई लाइट को इस्तेमाल करते हैं तो इसके आपको कई अलग-अलग बेनिफिट देखने को मिलने वाले हैं | जो कि इस प्रकार है-

  • Super Fast Payment with zero failures
  • Accepted Everywhere like UPI
  • 1 Click Payment experience
  • add up to ₹2,000 and withdraw any time

Also Read,

  1. Mobile Update Kaise Kare | Mobile Update Karne Ka Tarika | Mobile Ka Software Update kaise karen

How to Activate Phonepe UPI Lite ( फोन पे यूपीआई लाइट को एक्टिवेट कैसे करें )

दोस्तों अगर आप भी फोन पे ऐप को इस्तेमाल करते हैं ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो ऐसे में आपको अपने फोन पे ऐप के अंदर यूपीआई लाइट को जरूर से जरूर एक्टिवेट करना चाहिए | अगर आपको नहीं पता है कि आखिर यूपीआई लाइट को कैसे एक्टिवेट करना है कैसे इस्तेमाल करना है तो आइए हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता देते हैं |

  • यूपीआई लाइट को इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन पे ऐप को ओपन करें |
  • अब Check Balance के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके फोन पे ऐप के अंदर जितने भी बैंक अकाउंट ऐड होंगे वह आपके सामने आ जाएंगे उसी के नीचे आपको देखने को मिलेगा यूपीआई लाइट का ऑप्शन उसी के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको सबसे पहले यूपीआई लाइट के अंदर कुछ पैसे को ऐड कर लेना है यहां पर अधिक से अधिक ₹2000 तक आप ऐड कर सकते हैं |
  • पैसे ऐड करने के लिए आप अपने बैंक खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • पैसे ऐड करने के बाद आपके फोन पे ऐप के अंदर यूपीआई लाइट इनेबल हो जाएगा |
  • अब यूपीआई लाइट से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले क्यूआर कोड को स्कैन करना है या फिर यूपीआई आईडी डालना है |
  • जिसके बाद जितना अमाउंट पे करना है उसे डालकर आप Pay के ऊपर क्लिक कर देना है इसमें आपको कोई भी पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • यूपीआई लाइट से आप छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन हि कर सकते हैं जैसे कि ₹10,₹20,₹40,₹50,₹100,₹200 आदि |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन पे ऐप के अंदर यूपीआई लाइट को इनेबल करेंगे और कैसे इस्तेमाल करेंगे | अगर आप भी फोन पे चलाते हैं तो ऐसे में जल्दी से जल्दी आपको अपने फोन पे ऐप के अंदर यूपीआई लाइट को इनेबल कर लेना है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!