Paytm KYC Agent Kaise Bane | पेटीएम केवाईसी एजेंट कैसे बने | Paytm KYC Agent Registration
पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर अच्छा खासा कमाई करना चाहते हैं,तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे Paytm KYC Agent Kaise Bane
Paytm KYC Agent Kaise Bane: दोस्तों अगर आप पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर अच्छा खासा कमाई करना चाहते हैं,तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे Paytm KYC Agent Kaise Bane | एक बार आप पेटीएम केवाईसी एजेंट बन गए तो आप आसानी से हर महीने अच्छा खासा कमाई कर पाएंगे |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पेटीएम आज के समय में कितना ज्यादा पॉपुलर है पेटीएम को हर कोई इस्तेमाल करता है | पेटीएम के जरिए लाखों यूजर्स मनी ट्रांसफर,रिचार्ज,बिल पेमेंट,टिकट बुकिंग,शॉपिंग आदि जैसी सुविधा का इस्तेमाल करते हैं | इसके अलावा भी पेटीएम में कई अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जिसका यूजर्स लाभ उठा सकते हैं |
Paytm अपने यूजर्स को ऑनलाइन अर्निंग का एक बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है | जिसमें आप पेटीएम केवाईसी एजेंट बन कर अपने कस्टमर का केवाईसी करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | पेटीएम केवाईसी एजेंट बनने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप पेटीएम केवाईसी एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे |
Documents for Paytm KYC Point
दोस्तों अगर आप खुद का पेटीएम केवाईसी प्वाइंट खोलना चाहते हैं,तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए | अगर आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज मौजूद हैं,तो आप आसानी से पेटीएम केवाईसी प्वाइंट ले सकते हैं | सभी दस्तावेज इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
Device Required for Paytm KYC Point
दोस्तों पेटीएम केवाईसी प्वाइंट लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डिवाइस भी होना चाहिए | जिससे आप कस्टमर का केवाईसी करेंगे | अगर आपके पास यह सभी डिवाइस मौजूद नहीं होंगे तो आपको पेटीएम केवाईसी प्वाइंट नहीं मिलेगा इस बात का आपको ध्यान रखना है |सभी डिवाइस इस प्रकार है-
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन
- OTG केबल
- फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस
Paytm KYC Agent Kaise Bane
दोस्तों आज के समय में पेटीएम केवाईसी एजेंट बनना बहुत ही आसान हो गया है | पेटीएम केवाईसी एजेंट बनने के लिए सिर्फ आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए | फिर आप आसानी से पेटीएम केवाईसी एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | Paytm KYC Agent Kaise Bane इसका पूरा प्रोसेस आइए जान लेते हैं |
- सबसे पहले आपको Paytm Payments Bank की ऑफिसियल पोर्टल को ओपन कर लेना है |
- अब सबसे नीचे चले आना है और कंपनी वाले सेक्शन में Register as a KYC Point दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
- आपके सामने Become Our KYC Point का फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
- अब इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर,पूरा नाम,बिजनेस एड्रेस,राज्य जैसे सभी जरूरी जानकारी को भर देना है |
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
- सबमिट करने के 7 दिन बाद के आपको पेटीएम की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे |
- आपको सभी सवालों के जवाब सही-सही देना है | जिसके बाद आपको एक आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा ! अब आप आसानी से Paytm KYC Point खोल सकते हैं |
Paytm KYC Point कमीशन चार्ट
दोस्तों पेटीएम केवाईसी एजेंट बनने के बाद जब भी आप किसी कस्टमर का पेटीएम केवाईसी करेंगे तो आपको पेटीएम की तरफ से कुछ कमीशन दिया जाता है | जितना ज्यादा ग्राहकों के आप केवाईसी करेंगे उतना ज्यादा आप पैसे कमाएंगे | Paytm KYC Agent बनने के साथ-साथ आप अपने और भी अन्य काम कर सकते हैं | जैसे कि अगर आपका शॉप है तो आप अपने शॉप को भी चला सकते हैं और पेटीएम केवाईसी एजेंट का भी काम कर सकते हैं |
Also Read,
- Paytm Service Agent कैसे बने ? How to Apply for Paytm Service Agent Online
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP कैसे खोलें 2022 | पोस्ट ऑफिस बैंक BC कैसे लें | India Post Payment Bank CSP Registration Online
किसी कस्टमर का केवाईसी करने पर आपको कितना कमीशन पेटीएम की तरफ से दिया जाता है ? आइए उसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं –
- बायोमेट्रिक के जरिए अगर एजेंट केवाईसी करता हैं,तो उसको पेटीएम की तरफ से ₹20 का कमीशन मिलता है |
- अगर बिना बायोमेट्रिक के जरिए एजेंट केवाईसी करता है,तो ऐसे में एजेंट को पेटीएम की तरफ से ₹15 का कमीशन मिलता है |
- इसके अलावा भी अगर एजेंट अपने कस्टमर का रिचार्ज करता है,तो उस पर भी पेटीएम कमीशन देता है |
नजदीक का Paytm KYC Point कैसे खोजें ?
दोस्तों अगर आप अपने नजदीक का पेटीएम केवाईसी प्वाइंट खोजना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |
- सबसे पहले Paytm Payments Bank की ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें |
- सबसे नीचे जाएं और कंपनी वाले सेक्शन में Active KYC Point के ऊपर क्लिक करें |
- अब आपको अपना पिन कोड डालकर सर्च के ऊपर क्लिक करना है |
- आपके नजदीक में जितने भी Paytm KYC Point होंगे वह सभी आ जाएंगे एड्रेस के साथ |
निष्कर्ष (Paytm KYC Agent Kaise Bane)
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बिल्कुल आसान तरीका बताया है जिससे आप Paytm KYC Point ले सकते हैं और महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | आज के समय में ज्यादा पैसे कमाने का यह भी बिल्कुल आसान तरीका है,इसके लिए बस आपको पेटीएम केवाईसी एजेंट बनना पड़ेगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |