नमस्कार दोस्तों, OnePlus जल्द ही एक नया फोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Oneplus Z Price in India – 2020 Launch Date। OnePlus हमेशा से अपने द्वारा लांच किए गए फोंस में दिए गए प्रीमियम डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और खासकर अपने कीमत के लिए ग्राहकों के बीच काफी प्रचलित है। तो चलिए बात करते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में और साथ ही इस फोन के प्रति मेरी क्या राय है।
Oneplus Z Full Review
DISPLAY
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में OnePlus के द्वारा 6.67 Inches FHD+ Super AMOLED Display With Punch Hole Design दिया गया है वह भी 90 Hz Refresh Rate के साथ। अगर PPI की बात करें तो इसमें 403 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। वही बात करें इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए तो इसमें Corning Gorilla Glass इस्तेमाल में लिया गया है जो डिस्प्ले को अच्छी मजबूती प्रदान करता है पर इसमें Corning Gorilla Glass का कौन सा वर्जन इस्तेमाल में लिया गया है वह अभी तक पता नहीं चल सका। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलता है।
PROCESSOR
अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Oneplus ने Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 54bit Octa-core Processor है। वहीं अगर GPU बात करें तो इसमें Adreno 620 का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 765G एक अच्छा प्रोसेसर है जिससे ग्राहकों को रोजाना इस्तेमाल और गेमिंग में एक अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।
CAMERA
अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए OnePlus ने इस फोन में डुअल कैमरा दिया है। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP Lens देखने को मिलता है वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16MP Lens मिलता है। साथ ही अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP Lens दिया गया है। वैसे तो OnePlus द्वारा अपने फोन में दिए गए कैमरा से ग्राहक हमेशा संतुष्ट रहते हैं। आशा करते हैं इस फोन में दिए गए कैमरा की क्वालिटी ग्राहकों को पसंद आएगी।
STORAGE
तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको (oneplus z price in india 8gb ram) 8GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE मिलता है। इसमें निराश करने वाली बात यह है कि इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। इसका मतलब इस फोन के स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।
OPERATING SYSTEM
इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा। OnePlus हमेशा की तरह इस बार भी इसमें Color OS दिया गया है।
BATTERY
हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। इस फोन में Oneplus ने 4000mAh का बैटरी दिया है । इस फोन में दिया गया चार्जर के बात करें तो इसमें 30Watt Dash Charger देखने को मिलता है जो इस फोन को बेहद ही कम समय में चार्ज करने में सक्षम है।
Other Features
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C CHARGING PORT मिलेगा। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा।
Oneplus Z Price in India
सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹34,000 से ₹36,000 की कीमत (Oneplus Z Price in India) मे शुरू होगा।
MY OPINION
मैं अपनी राय की बात करूं तो यह फोन अपने कीमत के हिसाब से मुझे थोड़ा सा महंगा लग रहा है। अगर यह फोन भारतीय मार्केट में ₹30000 के लगभग Oneplus द्वारा लांच किया जाता है तो ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है साथ ही इस कीमत में उपलब्ध होने वाले दूसरी कंपनियों के फोन को टक्कर दे सकता है।
बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
धन्यवाद।
One Comment