भारत में सभी का बेरोजगार ID कार्ड ऑनलाइन बनना शुरू मिलेगा रोजगार | NCS ID Card Online Apply
NCS ID Card Online Apply: दोस्तों अगर आप बेरोजगार हैं आपके पास किसी भी प्रकार का जॉब नहीं है,तो पूरे भारत में बेरोजगार ID कार्ड ऑनलाइन बनना शुरू हो गया है | यह ID कार्ड अगर आप बनवा लेते हैं,तो आपको रोजगार आसानी से मिल जाएगा | इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप अपना बेरोजगार आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाएंगे और डाउनलोड करेंगे |
दोस्तों पूरे भारत देश में बेरोजगारी हर दिन बढ़ता जा रहा है,जिसको देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया कि जिसके पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं है वह अपना बेरोजगार आईडी कार्ड बनवा सकता है यह आईडी कार्ड भारत का कोई भी नागरिक ऑनलाइन बनवा सकता है | जिसका नाम NCS (National Career Service) ID Card है |
अगर कोई व्यक्ति NCS आईडी कार्ड बनवा लेता है,तो उसको भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोजगार अवसर प्राप्त होते हैं | सरकार चाहती है भारत देश में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहे,सबके पास किसी ना किसी प्रकार का रोजगार हो | तो अगर आप भी एक बेरोजगार हैं आपके पास भी किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं है,तो आपको भी यह आईडी कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए आपको आसानी से रोजगार मिल जाएगा |
NCS ID Card क्या है ?
दोस्तों NCS का मतलब National Career Service होता है | NCS भारत सरकार का एक पोर्टल है जहां पर सबका बेरोजगार आईडी कार्ड बनाया जाता है और इसी पोर्टल द्वारा लोगों को अलग-अलग प्रकार के रोजगार भी दिए जाते हैं | NCS आईडी कार्ड पर आवेदक का फोटो,नाम,मोबाइल नंबर,जन्मतिथि,लिंग,राज्य और NCS ID जैसी जानकारी उपलब्ध होती है | NCS आईडी कार्ड से लोग आसानी से अपने मनपसंद का रोजगार पा सकते हैं |
NCS ID Card Online Apply
दोस्तों अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार के लिए आप चाहते हैं अपना NCS आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाकर डाउनलोड करना ? तो उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |
Step 1. सबसे पहले आपको National Career Service पोर्टल को ओपन कर लेना है |
Step 2. अब आपको Register के ऊपर क्लिक करना है |
Step 3. Register As मे आपको Jobseeker का चयन कर लेना है |
Step 4. अब आपको अपना Unique Identification Type का चयन करना है | जिसमें आप पैन कार्ड,UAN Number,E-श्रम कार्ड का चयन कर सकते हैं | अगर आप आधार कार्ड देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Others के ऊपर क्लिक करना है |
Step 5. जिसके बाद आपको आधार कार्ड का चयन कर लेना है और नीचे आधार नंबर और जन्मतिथि डालकर Check के ऊपर क्लिक करना है |
Also Read:
• Digital Smart Ration Card किसी भी राज्य का कैसे डाउनलोड करें | Download Digital Smart Ration card
• PMKVY-Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Step 6. अब आपके सामने और भी डिटेल डालने का ऑप्शन आ जाएगा | जिसमें आपको अपना नाम,लिंग, राज्य,पिताजी का नाम,एजुकेशन लेवल,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,पासवर्ड,एंप्लॉयमेंट स्टेटस और Key Skills डाल देना है |
Step 7. कैप्चा कोड डालकर I agree के चेक बॉक्स पर क्लिक करें |
Step 8. सब कुछ सही-सही डालने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
Step 9. आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर वेरीफाई कर लेना है |
Step 10. उसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Sign in के ऊपर क्लिक करना है |
Step 11. आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे अब आपको अपडेट प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके अपना प्रोफाइल कंप्लीट कर लेना है |
Step 12. NCS आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन में NCS रजिस्ट्रेशन कार्ड के ऊपर क्लिक करना है |
Step 13. आपका NCS ID कार्ड आपके सामने आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं |
दोस्तों इस प्रकार आप NCS आईडी कार्ड बनाकर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं | अब इस आईडी कार्ड द्वारा आसानी से आप पूरे देश में रोजगार के अवसर मिलेंगे |
निष्कर्ष
दोस्तों देखा आपने कितनी आसानी से हमने ऑनलाइन NCS आईडी कार्ड को बनाकर डाउनलोड भी कर लिया | यह आईडी कार्ड हर एक बेरोजगार व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास यह आईडी कार्ड है तो आपको कहीं पर भी आसानी से रोजगार मिल जाएगा | अंत में मैं यही बोलूंगा सभी युवा पीढ़ी को यह आईडी कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए | अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |
One Comment