iQOOMobile

iQOO NEO3 5G Price in India, camera review, Specs

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में भारतीय मार्केट में मोबाइल की दुनिया में कदम रखने वाली नई कंपनी iQOO ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और अपनी इसी लोकप्रियता को कायम रखने के लिए यह कंपनी जल्दी अपना एक और फोन भारतीय मार्केट में लांच करने जा रहा है जिसका नाम है iQOO Neo3 5G। यह एक 5G फोन है। तो चलिए देखते हैं क्या खास है इस फोन (iQOO NEO3 5G Price in India, camera review, Specs) में, क्या है इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।

iQOO NEO3 5G Review

DISPLAY

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Xiaomi के द्वारा 6.57 Inches FHD+ IPS LCD Display दिया गया है 144Hz Refresh Rate के साथ जिसका Aspect Ratio 20:9 है। अगर PPI की बात करें तो इस फोन में 402 PPI का डिस्प्ले देखने को मिलता है। वहीं अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 84.0% है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसमें कौन सी प्रोटेक्टिव ग्लास को इस्तेमाल में लिया गया है वह पता नहीं चल सका है। इस फोन में एक काफी अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो इसे प्रीमियम लुक देने में सक्षम होता है। पर फिर भी अगर कंपनी इसमें SAMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करती तो ज्यादा अच्छा होता और साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी देखने को नहीं मिलता जो कि निराश करने वाली बात है।

PROCESSOR

अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में iQOO ने Qualcomm Snapdragon 865 Octa Core प्रोसेसर दिया है जोकि 7NM पर बेस्ड है। iQOO अपने फोंस के परफॉर्मेंस पर काफी ध्यान देता है और अपनी फोंस में अच्छी प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है और इस बार भी iQOO द्वारा यह प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाना सराहनीय है। वहीं अगर GPU की को बात करें तो इसमें Adreno 650 दिया गया है। Snapdragon 865 एक फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर है जो ज्यादातर फ्लेक्सीप फोंस में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इस फोन की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं रहने वाली। यह फोन अपने ग्राहकों को एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम रहेगा।

CAMERA

अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए iQOO ने इस फोन में तीन कैमरा का सेटअप दिया है । प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP f/1.8 Wide Angle Lens देखने को मिलता है वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP f/2.2 Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP f/2.4 Macro Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP f/2.0 Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

STORAGE

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 6GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 8GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 12GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 8GB RAM+256GB INTERNAL STORAGEमिलता है और साथ ही इसमें UFS3.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा। वैसे तो इंटरनल स्टोरेज में कमी नहीं रहने वाली पर फिर भी अगर आप इसके स्टोरेज को बढ़ाना चाहें तो मैं आपको बता दूं इसमें माइक्रो एसडी कार्ड नहीं लगा सकते जो कि थोड़ी सी निराश करने वाली बात है।

BATTERY

हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। iQOO द्वारा इस फोन में एक काफी तगड़ा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 4500mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 44watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी। साथ ही कंपनी ने इस फोन में यह दावा किया है कि इसमें 50% चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगेगा जबकि 100% चार्ज होने में केवल 58 मिनट का समय लगेगा।

EXTRA FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 2.0 Reversible CHARGING PORT मिलेगा। साथ ही इसमें NFC का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass उपलब्ध है। साथ ही इस फोन में 3.5mm Audio Jack दिया गया है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलता है जो कि है Blue, Black Blue, Dark Blue।

iQOO NEO3 5G Price in India

सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹29,000 से ₹30,000 की कीमत मे शुरू होगा।

MY OPINION

मैं अपनी राय की बात करूं तो यह फोन अपने कीमत के हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए फ्लैगशिप ग्रेड के फोंस में एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इस फोन में दिए गए सारे फीचर्स फ्लैगशिप ग्रेड के है।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!