नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगों के साथ Huawei Y9s Price, Specifications, Launch date in India के बारे में बात करने वाला हूं। जैसा कि हम सभी को पता हुआ है कि फोंस काफी कमाल के होते हैं। इस बार भी हुआ भी ने काफी अच्छी फोन लाई होगी। आशा तो यही करता हूं। तो चलिए जानते हैं किस तरह की फोन है।
Huawei Y9s Full review (Price, Specifications, Launch date in India)
Display
तो सबसे पहले चलिए शुरू हो जाते हैं डिस्प्ले से, क्योंकि एक फोन की पहचान सबसे पहले उसकी डिस्प्ले सही होती है। तो यहां पर आपको 6.59 inch की FHD+, LTPS IPS LCD डिस्पले देखने को मिलती है। यहां पर आपको 1080* 2340 पिक्सल्स की रेजोल्यूशन देखने को मिलती है। और अगर बैक पैनल कि मैं बात करूं तो वह भी आपको ग्लास बैक ही देखने को मिलेंगी एल्युमीनियम फ्रेम के साथ।
Platform
सॉफ्टवेयर की अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको Android 9 (Pie) के सपोर्ट मिलती है, EMUI 9.1 के वीयरिंग के साथ। और अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर आपको Kirin 710F की चिपसेट देखने को मिलती है। आर्किटेक्चर की अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको 12 nm की आर्किटेक्चर पर यह चिपसेट मिलेंगी। यहां पर आपको Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53) की CPU देखने को मिलती है और साथ में Mali-G51 MP4 की GPU।
Camera
मेन कैमरा कि अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाएगा। प्राइमरी सेंसर 48 mp की, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 8 mp की और डेप्त सेंसिंग के लिए 2 mp की। यहां पर आपको एलईडी फ्लैश की भी सुविधा मिल जाएगी। सेल्फी कैमरा कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको single 16 mp motarized pop-up का कैमरा देखने को मिलता है, F 2.2 aperture के साथ।
Memory
यहां पर आपको डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलती है। पर जहां आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट जरूर देखने को मिलती है। जिसका मतलब है या तो एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड या नहीं तो दो सिम कार्ड। यहां आपको 128 GB की इंटरनल स्टोरेज तथा 6GB की RAM देखने को मिल जाएगी। और अच्छी बात यह है कि यहां आपको UFS 2.1 की सपोर्ट भी मिलती है।
Battery
और अगर बैटरी की बात करें तो यहां पर आपको 4000mAh की non-removable, Li-Po बैटरी देखने को मिलती है। साथ ही स्टैंडर्ड 10W की चार्जिंग। यह एक बहुत ही खराब और बुरी बात है कंपनी के लिए क्योंकि इससे कम कीमत पर कई और कंपनियां फास्ट चार्ज की सपोर्ट दे रही है।
Feature
अगर हम सेंसर की बात करें तो Huawei Y9s पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है लेकिन रियर साइड में। इस कीमत पर या इससे कम कीमत पर बाकी कंपनियां अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देती है। बाकी अगर हम बात करें और सेंसस की तो यहां पर आपको accelerometer gyro proximity compass यह सारी सेंसर आपको देखने को मिलती है।
एक अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको type-c की चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलती है। और एक अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको 3.5 mm की इयरफोन जैक भी देखने को मिलती है।
Colour
रंग की अगर बात करें तो Huawei Y9s आपको तीन रंगों में देखने को मिल सकती है। Midnight black, breathing crystal, phantom purple।
Huawei Y9s Price in India
कीमत को लेकर अगर हम बात करें तो मेरे हिसाब से यह थोड़ी ज्यादा कीमत है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत (Huawei Y9s Price in India) $238.42 है। इस कीमत पर या इससे कम कीमत पर मार्केट में और भी कई सारे मोबाइल फोंस उपलब्ध है जोक इससे बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.
One Comment