How to Update PUBG Mobile 1.2.0 ? PUBG Mobile 1.2.0 को कैसे Update करें ?
How to Update PUBG Mobile 1.2.0
How to Update PUBG Mobile 1.2.0: दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप PUBG Mobile 1.2.0 अपडेट कैसे कर सकते हो,पहले हम आपको बता देना चाहते हैं,कि यह अपडेट सिर्फ एंड्राइड फोन वालों के लिए है.आईफोन यूजर्स के लिए नहीं है.इस अपडेट में हमें क्या-क्या नया देखने को मिलेगा आइए सबसे पहले हम उनके बारे में जान लेते हैं उसके बाद हम आपको बता देंगे कि आप और कैसे यह अपडेट कर पाएंगे.
1) New Lobby
दोस्त सबसे पहले हमें जैसे ही Game को अपडेट कर लेंगे एक नया Lobby देखने को मिलेगा जो कि पहले से काफी ज्यादा मस्त लगता है.एक New स्टाइल में हमें देखने को मिलता है. पहले से बहुत ही ज्यादा Better लगता है. यह सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो लोग अपने PUBG Mobile 1.2.0 के अपडेट में कर लेंगे, जो अपडेट नहीं करेंगे उन्हें यह Lobby नहीं मिलेगा तो इस बात का आप ध्यान रखना कि अगर आप अपडेट करेंगे तभी आपको यह Lobby का बैकग्राउंड देखने को मिलने वाला है अन्यथा नहीं मिलेगा.
2) New Runic Power Mode
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है अभी-अभी हमारे Erangle मैप से विंटर मोड हटाया गया और आज 1.2.0 के अपडेट में हमें एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है जिसका नेम है Runic Power Mode, और भी ज्यादा मजा आने वाला है.सो जो लोग अपडेट करेंगे उन्हें इस चीज का आनंद मिलेगा और उन्हें कुछ नया देखने को मिलने वाला है.Erangle मैप में यह अपडेट और यह मोड सिर्फ और सिर्फ Erangle मैप में देखने को मिलेगा बाकी के मैप में आपको कोई भी नई चीजें देखने को नहीं मिलने वाली.
3) New Skin
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है PUBG Mobile हर रोज नए नए Gun की स्किन लाता रहता है और इस अपडेट में भी PUBG मोबाइल ने New Gun की Skin ला दी है जिसे आप शॉप से Buy कर सकते हैं. देखने में गोल्डन कलर की यही Skin है, जो कि बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है अगर आपको यही Skin चाहिए तो उसके लिए दोस्तों आपको इसे खरीदना पड़ेगा.अन्यथा आपको Skin नहीं मिलेगा.फ्री में तो PUBG Mobile कुछ भी नहीं देता यह आप सभी लोग जानते हैं.
4) Cheer Park Update
अगला जो अपडेट आया हुआ है वह Cheer Park में आया हुआ है.Cheer Park में अब आपको एक नई चीजें उड़ती हुई दिखाई देगी,और उसके पास जाओगे तो वहां पर दोस्तों आपको New स्टाइल में अलग सा ही एक एनिमेशन आपको देखने को मिलेगा और यह सिर्फ और सिर्फ आपको Cheer Park में देखने को मिलेगा. तो ऐसा कुछ आपको cheer Park देखने को मिलेगा. जैसा कि आप फोटो में देख पा रहे हो तो यह भी एक बहुत ही बड़ी अपडेट Cheer Park में कर दी गई है.
Also Read
5) How to Download ? (How to Update PUBG Mobile 1.2.0 ?)
दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि कैसे आप अपने PUBG Mobile को अपडेट करोगे,नीचे आपको दोस्तों एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करके दोस्तों आप 600mb का एक PUBG Mobile का APK डाउनलोड कर लीजिए.उसके बाद दोस्तों आपके मोबाइल फोन में करीब करीब 2-3 GB इंटरनेट होना चाहिए,तभी आप यह पूरा का पूरा अपडेट कर पाओगे . अब 600mb का Apk डाउनलोड होने के बाद आपको उसे ओपन करना है ओपन करने के बाद ऑटोमेटिक उसकी फाइल डाउनलोड होंगी उसके बाद गेम हमारा खुल जाएगा तो बिना VPN की मदद से आप ही से चला भी सकते हैं तो ऐसे दोस्तों आप ऐसे गेम को अपडेट कर सकते हैं.