फोन में 100 GB तक स्टोरेज बढ़ाएं,How to Increase 100 GB Storage in Any Android Phone
Increase 100 GB Storage
फोन में 100 GB तक स्टोरेज बढ़ाएं,How to Increase 100 GB Storage in Any Android Phone
Increase 100 GB Storage: दोस्तों अगर आपके फोन में बहुत कम स्टोरेज दिया गया है या फिर आपके फोन का स्टोरेज बार-बार भर हो जाता है,तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने फोन में 100 GB तक का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं |
आज के समय में अधिकतर लोग कम स्टोरेज वाला फोन खरीदते हैं,क्योंकि ज्यादा स्टोरेज वाले फोन महंगे आते हैं | फोन में कम स्टोरेज होने की वजह से वह जल्दी-जल्दी भर जाता है जिसके बाद लोगों को Full स्टोरेज की समस्या का सामना करना पड़ता है,स्टोरेज को खाली करने के लिए लोग अलग-अलग ट्रिक,सेटिंग का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन उससे उन्हें कोई भी फायदा नहीं मिलता | इसी को देखते हुए इस लेख में मैंने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन में 100 GB तक का स्टोरेज बढ़ा सकते हो |
किस-किस फोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं ?
- iPhone
- Samsung
- Xiaomi
- Poco
- Realme
- Infinix
- MI
- Redmi
- VIVO
- iQOO
- OPPO
- Nothing Phone (1)
- itel
- Asus
- Micromax
- Lenovo
- LG
- Motorola
- Nokia
- OnePlus
- Sony
- Tecno
दोस्तों लगभग जितने भी अलग-अलग कंपनियों के फोन आते हैं,सभी फोन में आप 100 GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं |
फोन का स्टोरेज कैसे बढ़ाए ?
दोस्तों जैसे आप किसी भी फोन में Vertual RAM को बढ़ा सकते हैं ठीक उसी तरह से आप किसी भी फोन का स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं | आज जो मैं आपको ट्रिक बताने जा रहा हूं उससे आप अपने फोन में लगभग 100 GB तक का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं | फोन का स्टोरेज बढ़ाने के लिए आपको अपने फोन में ”Degoo: 100 GB Cloud Storage” नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड का बटन दिया गया है |
Download – Degoo: 100 GB Cloud Storage
इसी App के जरिए आपके फोन के अंदर 100 GB तक स्टोरेज बढ़ जाएगा, जिसका पूरा स्टेप नीचे बताया गया है |
फोन में 100 जीबी स्टोरेज बढ़ाने के Steps
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है |
- अब अपने गूगल अकाउंट से इसमें Sign in कर लेना है |
- Sign in करने के बाद मांगे गए सभी परमिशन को आपको Allow कर देना है |
- अब आपके फोन के अंदर 100 GB का क्लाउड स्टोरेज बढ़ चुका है, जिसे चेक करने के लिए Menu के बटन पर क्लिक करना है |
- ऊपर आपको दिखाई देगा कि आपके फोन के अंदर 100 GB का स्टोरेज बढ़ गया है |
- अब आप अपने डाटा ( Photos,Videos, Documents,Music) को इस एप्लीकेशन में सेव कर सकते हैं इसकी लिमिट 100 GB तक है |
- इसमें सेव किया गया डाटा हमेशा के लिए safe रहता है,क्योंकि यह आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट होता है |
- आपका फोन चोरी होने पर भी आप यह डाटा वापस पा सकते हैं,जिसके लिए आपको नए फोन में इस ऐप को डाउनलोड करके उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा |
- इस ऐप में आपका डाटा तब तक सेव रहता है जब तक आप खुद से ही अपने डाटा को डिलीट नहीं करते |
Degoo 100 GB Storage App से जुड़ी जरूरी बात
दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Safe है अगर आप अपना डाटा (Photos,Videos,Documents,Music) इस ऐप में रखते हो,तो वह लाइफ टाइम के लिए बिल्कुल Safe रहता है | इस एप्लीकेशन पर लाखों लोगों का भरोसा है,इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है वह लोग हर दिन इस App को इस्तेमाल करते हैं,तो आप निश्चिंत होकर इस एप्लीकेशन को अपने फोन में रख सकते हैं |
यह एप्लीकेशन आपके फोन का स्टोरेज बढ़ाने के साथ-साथ आपके फोन की स्पीड को भी बढ़ा देता है | आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में जितना भी डाटा होता है,वह सब इस एप्लीकेशन में आ जाता है जिसके बाद आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज खाली हो जाता है और आपके फोन की स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे आपके फोन में हैंग प्रॉब्लम कभी नहीं आ सकता और हमेशा आपका नया जैसा चलता रहेगा |