How to

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,How to Apply For Ration Card Online

How to Apply For Ration Card Online: दोस्तों अगर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भागदौड़ कर रहे हैं,तो अब आपको कहीं नहीं जाना आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका पूरा प्रोसेस हम इस लेख में आपको बताएंगे |

आज के समय में जिन लोगों के पास राशन कार्ड है,उनको पता है कि राशन कार्ड कितना जरूरी है | गरीब,रोजगार,कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राशन कार्ड बहुमूल्य दस्तावेज है | राशन कार्ड बेरोजगार व स्थाई रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अन्नपूर्णा जैसा है,क्योंकि इस समय महंगाई अलग ही आसमान छू रही है,परंतु जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन लोगों को गेहूं,चावल,चीनी सरकार की तरफ से मुफ्त दिया जा रहा है,कई अन्य राज्यों में तो तेल भी दिया जा रहा है |

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका भी राशन कार्ड बने और आप भी सरकार द्वारा इन सुख सुविधाओं का लाभ उठाएं,तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे |

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों भारत में अलग-अलग वर्ग के वर्गों के लोग रहते हैं, जीसके अंतर्गत भारत सरकार ने 5 प्रकार के राशन कार्ड को जारी किया है,जो कि अलग-अलग वर्ग के लोगों को दिया जाता है |

  1. अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)
  2. बीपीएल राशन कार्ड (BPL)
  3. एपीएल राशन कार्ड (APL)
  4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY)
  5. प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Online Apply Ration Card)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
  • परिवार के मुखिया की तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली व पानी का बिल 3 महीने पुराना
  • आय प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट ( यह पता करने के लिए कि आवेदक कितना शिक्षित है )

राशन कार्ड अप्लाई करने के माध्यम (Ration Card Apply Procedure)

दोस्तों भारत में राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए दो माध्यम है,जिनमें से आप कोई भी एक माध्यम चुनकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं |

  1. ऑनलाइन (Online)
  2. ऑफलाइन (Offline)

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें (How to Apply For Ration Card Online)

  • सबसे पहले आपको nfsa.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपको Ration Card के ऊपर क्लिक करके ”Ration Card Details on State Portal” का चयन कर लेना है |
  • अब आपके सामने सभी राज्य आ जाएंगे,आप जिस राज्य में रहते हो उस राज्य के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके राज्य की खाद्य विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी,यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करके अपना लॉगइन आईडी बना लेना है |
  • अब आपने जो लॉगइन आईडी बनाई है उसे डालकर लॉगिन कर लेना है |
  • अब आपको ”Apply For New Ration Card” को खोजकर उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने New Ration Card Apply करने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा,जिसमें आपको सभी जानकारी सही-सही भर लेना है,जैसे कि नाम,आधार नंबर,मोबाइल नंबर,परिवार की जानकारी इत्यादि |
  • अब आपको अपना फोटो और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है |
  • सब कुछ होने के बाद आपको सबमिट कर देना है, आपको एक रसीद मिल जाएगी साथ में रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा |
  • कई राज्यों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आपको वेरिफिकेशन के लिए नजदीकी राशन के दफ्तर जाना पड़ता है |
  • आपने जो फॉर्म भरा है उसका प्रिंट निकलवा ले और ओरिजिनल दस्तावेज को लेकर नजदीकी राशन कार्ड की कार्यालय जाकर सभी फॉर्म को जमा कर दें |
  • अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म वेरीफाई किया जाएगा,सब कुछ सही होने पर आपके राशन कार्ड को जारी कर दिया जाता है और आपके पते पर भेज दिया जाता है |

ऑफलाइन नया राशन कार्ड कैसे बनेगा (How to Apply For Ration Card Offline)

  • सबसे पहले आपको खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा |
  • अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही आपको भरना है,याद रहे अपने परिवार की जानकारी भरना ना भूले |
  • फॉर्म को भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अटैच कर लेना है |
  • आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है |
  • अब आपको एक रसीद मिल जाएगी,जिसे संभाल कर रखना है |
  • अब आपके फॉर्म को खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करेंगे,उसके बाद आपके राशन कार्ड को जारी कर आपके पते पर भेज देंगे |

राशन कार्ड बनाना कब प्रारंभ हुआ था ?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राशन कार्ड देश की आजादी से पहले ही बनना प्रारंभ हो चुका था,सन 1940 के दशक में राशन कार्ड बनवाना प्रारंभ हुआ था,परंतु सन 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यह कुछ समय के के लिए बंद हो गया था! युद्ध के पश्चात 14 जनवरी 1947 में इसे दोबारा प्रारंभ कर दिया गया! तब से भारत सरकार हर बेरोजगार व स्थाई रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का राशन कार्ड घर घर जाकर बनाती थी! पर आज के समय में यह कार्य ऑनलाइन हो चुका है! अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है, तो भी आप इसे नजदीकी खाद्य विभाग से जुड़कर फॉर्म लेकर अपना नया राशन कार्ड कर सकते हैं |

 भारत में इतने लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है?

भारत एक स्वतंत्र देश है जिनमें हर वर्ग के लोग रहते हैं | सरकार ने उन सभी लोगों का जिम्मा लेते हुए अभी तक अनेक राशन कार्ड बना चुकी हैं,आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभी तक 18 करोड़ लोगों का राशन कार्ड बन चुका है,साथ ही वह लोग हर महीने राशन ले रहे हैं | राशन कार्ड उपभोक्ता को राशन कार्ड की अहमियत तब पता चली जब पूरे भारत में सार्वजनिक लॉकडाउन का सामना करना पड़ा था,तब उन लोगों को सरकार द्वारा राशन घर-घर पहुंचाया जा रहा था,इसी से पता चलता है कि राशन कार्ड कितना बहुमूल्य दस्तावेज है |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!