Fix Phone Hang Problem: दोस्तों अगर आपका फोन बहुत ही ज्यादा हैंग करने लग गया है,तो आज हम आपको गूगल प्ले स्टोर की 4 सेटिंग बताने जा रहे हैं | जिसे अगर आप अपने फोन के अंदर कर लेते हैं तो मरते दम तक आपका फोन कभी भी हैंग नहीं करेगा |
दोस्तों आज के समय में चाहे नया फोन ले लो या फिर पुराना कुछ टाइम बाद हैंग करना शुरू कर देता है | यह समस्या ज्यादातर सस्ते और बजट वाले स्मार्ट फोन के अंदर को मिलती है | जब फोन हैंग करना शुरू कर देता है तो ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय लगाना शुरू कर देते हैं कि कैसे भी फोन का हैंग होना बंद हो जाए | लेकिन कई बार लोग फोन के अंदर गलत ट्रिक लगा देते हैं जिससे फोन और ज्यादा हैंग करना शुरू कर देता है |
अगर लाख कोशिश करने के बाद भी आपका फोन अभी भी हैंग कर रहा है,तो आज हम आपको जो ट्रिक बताएंगे उसे अपने फोन में लगा कर देखिए मरते दम तक आपका फोन हैंग नहीं होगा | इस ट्रिक को अपने फोन में करने के लिए आपको कोई अलग से App डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है सब कुछ आपके फोन के अंदर ही दिया गया है | अगर आप जानना चाहते हैं उस ट्रिक के बारे में तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए |
Fix Phone Hang Problem
दोस्तों फोन को हैंग होने से बचाने के लिए वैसे तो ट्रिक बहुत सारे हैं लेकिन आज हम आपको सबसे हटके ट्रिक बताने वाले हैं | इस ट्रिक में हम गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करेंगे यानी कि गूगल प्ले स्टोर से आप अपने फोन का हैंग प्रॉब्लम खत्म कर सकते हैं | कई लोगों को यह लग रहा होगा कि गूगल प्ले स्टोर से तो हम App/Games डाउनलोड करते हैं,तो हैंग प्रॉब्लम कैसे खत्म करेंगे तो वह आपको इस आर्टिकल में पता चल जाएगा |
गूगल प्ले स्टोर जहां पर आपको लाखों App/Games देखने को मिल जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर के अंदर से 4 खुफिया सेटिंग्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन का हैंग प्रॉब्लम खत्म कर सकते हैं | एक बार यह 4 खुफिया सेटिंग आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में कर लेते हैं तो आपका फोन जिंदगी में कभी भी हैंग होने का नाम तक नहीं लेगा |
Also Read,
- Gmail ka Password Kaise Dekhe | Gmail Ka Password bhul Jane par kya kare
- How to Delete Instagram Account | Instagram Account permanent delete kaise kare
Fix Phone Hang Problem ( Play Store 4 Hidden Settings )
दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन क्यों ना हो अगर वह हैंग करना शुरू कर दिया है,तो उसका इलाज आज हम आपको बताने वाले हैं | जिसके लिए आपको बस अपने गूगल प्ले स्टोर में 4 सेटिंग करना होगा उसके बाद आपका फोन कभी भी हैंग नहीं करेगा | अगर आप भी उस 4 सेटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें |
1.Not installed Apps
जब भी हम कोई एप्लीकेशन को डाउनलोड करके डिलीट कर देते हैं तो वह एप्लीकेशन हमारे गूगल प्ले स्टोर के अंदर Save रहता है जिसे हमें डिलीट करना है ताकि हमारा फोन हैंग ना करें |
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है |
- अब Manage apps & device के ऊपर क्लिक करना है और Manage वाले सेक्शन के अंदर आ जाना है |
- यहां पर Installed के ऊपर क्लिक करके Not Installed का चयन कर लेना है |
- अब आपके सामने वह सभी ऐप आ जाएंगे जिसे आपने डाउनलोड करके डिलीट कर दिया था |
- आपको इन सभी Apps को सिलेक्ट करके हमेशा के लिए डिलीट कर देना |
2. Turn On Play Protect
आपको अपने फोन के प्ले स्टोर के अंदर प्ले प्रोटेक्ट को ऑन करना होगा जिससे आपके फोन में कोई भी वायरस,स्पाइवेयर ऐप नहीं आएंगे और आपका फोन हैंग नहीं करेगा |
- इसके लिए आपको प्ले स्टोर को ओपन करके प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको Play Protect के ऊपर क्लिक करना है |
- Turn On के बटन पर क्लिक करके प्ले प्रोटेक्ट को ऑन कर देना है |
3 Auto Play Videos
आपको अपने के फोन के गूगल प्ले स्टोर में ऑटोप्ले वीडियो को बंद करना होगा जिसके बाद आपका फोन काफी फास्ट चलने लगेगा |
- इस सेटिंग को बंद करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करके प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है |
- सेटिंग के अंदर आ जाना है और Network Preferences के ऊपर क्लिक करना है |
- यहां पर Auto Play Videos के ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको Don’t Auto Play Videos का चयन करके Done के ऊपर क्लिक कर देना है |
4 Auto Update Apps
इस सेटिंग से फोन में बार-बार Apps ऑटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं जिससे हमारा फोन काफी ज्यादा हैंग करता है तो इसे हमें बंद करना जरूरी है |
- इस सेटिंग को बंद करने के लिए आपको Auto Update Apps के ऊपर क्लिक करना है |
- यहां पर Don’t Auto Update Apps का चयन करके Done के ऊपर क्लिक कर देना है |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको गूगल प्ले स्टोर के 4 ऐसे सेटिंग के बारे में बताएं हैं जिसे अगर आप अपने फोन में कर लेते हैं तो आपका फोन जिंदगी में दोबारा कभी हैंग नहीं करेगा | अगर आपका फोन बहुत ही ज्यादा हैंग करता है तो ऐसे में आप इस आर्टिकल में बताए Trick का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों तक जरूर शेयर करें |