आधार कार्ड में पिता/पति का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े ?
आधार कार्ड में पिता/पति का नाम गलत हो गया है या फिर शादी के बाद आप अपने पिता की जगह पति का नाम रखना चाहते हैं ?
father/husband name correction in Aadhaar card: दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में पिता/पति का नाम गलत हो गया है या फिर शादी के बाद आप अपने पिता की जगह पति का नाम रखना चाहते हैं,तो इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने आधार कार्ड में पिता/पति का नाम बदल सकते हैं |
आजकल लोगों को उनके आधार कार्ड में पिता/पति के नाम को लेकर काफी ज्यादा समस्या आती है जैसे कि किसी के आधार कार्ड में उसके पिता का नाम गलत हो गया है तो यह एक बहुत ही बड़ी समस्या है | कई लोगों को शादी के बाद अपने पिता के जगह पति का नाम लगाने में बहुत ज्यादा परेशानी आती है तो आज मैं आपको इन दोनों समस्याओं का हल बताने जा रहा हूं | अब आप ऑनलाइन आधार कार्ड में पिता/पति का नाम अपने मोबाइल से ही बदल सकते हैं | जिसका पूरा प्रोसेस मैं आपको इस लेख द्वारा बताऊंगा |
आधार कार्ड में पिता/पति का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर किसी को अपने आधार कार्ड में पिता/पति का नाम बदलना है,उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | बिना दस्तावेज आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं करा सकते,तो आइए मैं आपको बताता हूं कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे पिता/पति का नाम आधार कार्ड में बदलने के लिए |
पिता का नाम बदलने के लिए दस्तावेज
• ड्राइविंग लाइसेंस
• पासपोर्ट
• वोटर आईडी कार्ड
• आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• पैन कार्ड
• लाइट बिल
• पासपोर्ट साइज फोटो
पति का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
• मैरिज सर्टिफिकेट
• कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाण पत्र
• राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया उचित लेटर हेड पर आवेदन की फोटो वाला पहचान प्रमाण पत्र
father/husband name correction in Aadhaar card
अगर आपके आधार कार्ड में आपके पिताजी का नाम गलत हो गया है या फिर आप शादी के बाद अपने आधार कार्ड में अपने पति का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आइए हम आपको उसका पूरा प्रोसेस बता देते हैं |
• सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है |
• अब आपको UIDAI लिखकर सर्च करना है |
• आपके सामने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी जिसे आपको ओपन कर लेना है |
• अब आपको Aadhaar Update Service के ऊपर क्लिक करना है |
• जिसके बाद आपको Update Aadhaar in Your Aadhaar के ऊपर क्लिक कर देना है |
• अब आपके सामने myAadhaar का आधिकारिक पोर्टल खुलकर आ जाएगा,यहां पर आपको Login के ऊपर क्लिक करना है |
• अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें |
• आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर लॉगिन कर लेना है |
• लॉगइन करने के बाद आपको Online Update Services के ऊपर क्लिक करना है |
• Update Aadhaar Online के ऊपर क्लिक कर दें |
Also Read:
बिना किसी Documents के नया आधार कार्ड कैसे बनाएं | New Aadhaar Card Apply
भारत में सभी का बेरोजगार ID कार्ड ऑनलाइन बनना शुरू मिलेगा रोजगार | NCS ID Card Online Apply
• Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें |
• आधार कार्ड में क्या अपडेट करना चाहते हो वह आपके सामने आ जाएगा, जिसमें से आपको एड्रेस का चयन कर लेना है | एड्रेस वाले ऑप्शन में ही पिता/पति का नाम हम बदल सकते हैं |
• अब आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगा,साथ में नीचे की तरफ एक फॉर्म भी आएगा |
• उस फॉर्म मे Care of की जगह अपने पिता/पति का नाम डाल दें |
• जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है |
• सब कुछ सही-सही होने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है |
• अब आपके सामने Preview करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको यह चेक कर लेना है कि सभी जानकारी सही है या नहीं |
• अब Allow करके Next के बटन पर क्लिक कर दें |
• आधार कार्ड में पिता/पति का नाम बदलने के लिए आपको ₹50 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा |
• पेमेंट होने के बाद आपको एक रसीद मिल जाएगी |
• अब आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना है उसके बाद आप के आधार कार्ड में पिता/पति का नाम अपडेट हो जाएगा |
निष्कर्ष (father/husband name correction in Aadhaar card)
दोस्तों देखा आपने कितनी आसानी से हमने अपने आधार कार्ड में पिता/पति का नाम अपडेट करा लिया | यह सबसे आसान तरीका है जो कि घर बैठे ही ऑनलाइन आप अपने आधार कार्ड में सुधार का काम कर सकते हैं | अगर आपको बताया गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें |