किसी भी फोन में Display Fingerprint Lock कैसे लगाएं ? Enable in display Fingerprint Lock in Any Android Phone
आज हम आपको बताएंगे कैसे आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते हो
Enable Display Fingerprint Lock: दोस्तों अगर आपके पास ऐसा एंड्रॉयड फोन है जिसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं दिया गया है,तो आज हम आपको बताएंगे कैसे आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते हो | डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करने के लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक वाले जितने फोन होते हैं वह थोड़ा महंगे आते हैं | इतना महंगा फोन हर कोई नहीं खरीद सकता इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने सस्ते फोन में भी डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक का मजा ले सकते हैं | अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसमें कोई भी फिंगरप्रिंट लॉक नहीं है,तो भी दोस्तों आप अपने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते हैं |
अगर आप चाहते हैं अपने फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करना ? तो आइए हम आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं | बस आप को अंत तक इस पोस्ट को पढ़ते रहना है आपको सब कुछ पता चल जाएगा |
Enable Display Fingerprint Lock
दोस्तों आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जिनके फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं दिया गया है और वह चाहते हैं कि उनके फोन में भी डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक हो | तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिसे आप अपने फोन में अप्लाई करेंगे तो आपके फोन के अंदर डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक आ जाएगा | इस ट्रिक को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी,बिना किसी ऐप के ही आप अपने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को लगा सकते हैं |
Display Fingerprint Lock Benefits
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जितने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक आता है वह काफी महंगे होते हैं | महंगी होने का कारण होता है उनका Design,Look, Features, Display Fingerprint Lock | अगर आपके फोन में भी डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक आ जाएगा तो आपके फोन का भी Look बदल जाएगा | जैसे ही आप अपने फोन के डिस्प्ले पर अपना फिंगर टच करेंगे आपका फोन Unlock हो जाएगा | यानी महंगे फोन वाले फीचर आपके सस्ते या फिर किसी भी फोन में आ जाएंगे |
Also Read,
- फोन को Charging में लगाने से पहले यह खतरनाक ट्रिक Enable करो | How to Enable New Phone Charging Animation
- फोन के Volume बटन से Screen Lock कैसे खोलें | New Volume Button Screen Lock for Android 2022
- Enable iPhone 14 Pro Dynamic Island in Any Android Phone | Set Dynamic Island in Android
Enable Display Fingerprint Lock Full Process
अगर आप लोग भी अपने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं और लोगों को दिखाना चाहते हैं कि आपके फोन में भी डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक दिया गया है | तू इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है |
- सबसे पहले फोन को ऑन कर ले और आपको अपने फोन की डिस्प्ले पर 2 से 3 सेकंड Long Press करना है |
- अब आपके सामने कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे तो आपको Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Themes के ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको ऊपर सर्च बार में ”abhiXROG” लिखकर सर्च करना है |
- आपके सामने abhiXROG Theme खुलकर आएगा उसके ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको सबसे पहले इसे अपने फोन में डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए नीचे FREE का बटन दिया है उसके ऊपर क्लिक करना है |
- जैसे ही यह theme डाउनलोड हो जाता है आपको अप्लाई की बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपने फोन का पावर बटन दबाकर Lock कर देना है |
- अब फिर से पावर बटन को दबाना है जैसे ही स्क्रीन ऑन होगा आपके फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक आ जाएगा |
- फोन को Unlock करने के लिए आपको अपने फिंगर को डिस्प्ले पर टच करना है आपका फोन अनलॉक हो जाएगा |
- यह रियल फिंगरप्रिंट लॉक तो नहीं होता लेकिन बिल्कुल रियल फिंगरप्रिंट लॉक की तरह काम करता है और इसे देखकर को कोई यह नहीं कह सकता की रियल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं है |
- इस प्रकार आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप किसी भी फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते हैं | यह डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक एकदम रियल डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक की तरह ही दिखता है और बिल्कुल वैसे ही काम करता है | इस डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह रियल नहीं है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो,तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी अपने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक को लगा पाए
4 Comments