Enable DSLR Mode in Any Smartphone | Mobile Phone Camera Setting Like DSLR | Phone Camera Settings
Enable DSLR Mode in Android
Enable DSLR Mode in Android: दोस्तों अगर आपके फोन के कैमरे से अच्छी फोटो नहीं आती,तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कैसे आप अपने फोन में DSLR मोड को एक्टिवेट कर सकते हो | यानी कि आप अपने फोन से जब भी फोटो लेंगे तो ऐसी फोटो आएगी की लगेगा आपने DSLR कैमरे से खींची है |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जो महंगे फोन आते हैं उसका कैमरा काफी लाजवाब होता है एकदम DSLR जैसा | लेकिन वही बात करें सस्ते फोन की तो यहां पर कैमरा क्वालिटी अच्छा नहीं मिलता और यहां तक कि बैकग्राउंड भी सही से Blur नहीं होता | इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने फोन में DSLR मोड को एक्टिवेट करेंगे |
दोस्तों किसी भी फोन में DSLR मोड को एक्टिवेट करने के लिए आपको एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा | वह कौन सी ऐप है और कैसे हमें एक्टिवेट करना है इस आर्टिकल द्वारा हम आपको विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं | उसके लिए बस आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है |
Enable DSLR Mode in Android
किसी भी फोन में DSLR मोड को एक्टिवेट करने के लिए आपको Fabby नाम की एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा | यह एक ऐसा ऐप है जिसे अगर आप अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं और एक्टिवेट कर देते हैं,तो जब भी आप फोटो लेंगे तो एकदम DSLR कैमरे से ली गई ऐसी फोटो आएगी | यह App इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है |
Download App
दोस्तों अपने स्मार्टफोन से डीएसएलआर जैसी फोटो लेने के लिए आपको सबसे पहले fabby ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा | इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसे आपको फॉलो करना है |
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है |
- अब गूगल प्ले स्टोर में Fabby: Selfie Art Camera लिखकर सर्च करना है |
- पहले नंबर पर यह App आ जाएगा जिसके ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है |
- अगर यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं |
Enable DSLR Mode in Android Step By Step Process
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद फोन को डीएसएलआर कैसे बनाना है | यानी कि फोन से डीएसएलआर जैसी फोटो कैसे लेना है आइए हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता देते हैं |
- सबसे पहले Fabby: Selfie Art Camera ऐप को ओपन कर लेना है |
- मांगी गई सभी परमिशन को Allow कर देना है |
- जिसके बाद Continue Without singing in के ऊपर क्लिक करना है |
- आपके फोन का कैमरा On हो जाएगा अब यहां पर आपको एक फोटो क्लिक कर लेना है |
- फोटो क्लिक करने के बाद यह ऐप उसे एकदम डीएसएलआर जैसा बना देता है |
- इस ऐप में फोटो एडिट करने के और भी कई फीचर्स दिए गए हैं जिसका आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन में डीएसएलआर मोड को एक्टिवेट करेंगे | अगर आपके फोन से अच्छी फोटो नहीं आती बैकग्राउंड सही से Blur नहीं होता,तो ऐसे में आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |