फोन चोरी होने पर देखें चोर की फोटो और उसकी लाइव लोकेशन,Easy way to get back stolen phone
Easy way to get back stolen phone
Easy way to get back stolen phone: आजकल फोन चोरी होने के किस्से हर किसी के मुंह से सुनने को मिलती है| कभी यहां फोन चोरी हो गया कभी वहां फोन चोरी हो गया जैसे कि मानो फोन चोरी करना एकदम आसान हो गया है | सबसे बड़ी बात यह है कि फोन चोरी होने के बाद वापस मिलना एकदम ना के बराबर होता है,यहां तक कि पुलिस केस करने पर भी कुछ पता नहीं चलता |
लेकिन अब आपको टेंशन नहीं लेना है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा Trick बताने जा रहे हैं,जिसे आप अपने फोन में Activate कर लेते हो,तो फोन चोरी होने पर देखें चोर की फोटो और उसकी लाइव लोकेशन,चोरी हुआ फोन वापस पाएं और लाइव लोकेशन के जरिए आप आसानी से चोर को पकड़ भी सकते हो | तो आइए हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कैसे आप अपने फोन में इस ट्रिक को Activate करेंगे |
फोन चोरी होने पर क्या करें ?
फोन चोरी होने पर अक्सर लोग पुलिस कंप्लेंट करने जाते हैं,और पुलिस कंप्लेंट करना बिल्कुल सही है लेकिन दुख की बात यह है, की पुलिस कंप्लेंट के बावजूद हमारा फोन मिला एकदम ना के बराबर होता है | यकीन मानिए 100% में से 10% लोगों को ही उनका चोरी हुआ फोन वापस मिलता है,बाकी 90% लोगों को उनका चोरी हुआ कभी भी वापस नहीं मिलता |
कई लोग अपने फोन को खुद ही ट्रैक करने की कोशिश करते हैं,लेकिन इसमें भी वह असफल हो जाते हैं,क्योंकि ऐसा कोई भी फीचर लोग अपने फोन में इनेबल करके नहीं रखते जिससे वह अपने फोन को ट्रैक कर सके या फिर चोर की लाइव लोकेशन देख सके | इसीलिए अब आपको अपना चोरी हुआ फोन खुद ही ढूंढना है,कैसे आप अपने चोरी हुए फोन को ढूंढ सकते हैं और उसकी लाइव लोकेशन को Track कर सकते हैं सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे |
फोन चोर को पकड़ने वाली App
CrookCatcher-Anti Theft यह फोन चोर को पकड़ने वाली App,जिसे बस आपको अपने फोन में डाउनलोड करके एक्टिवेट कर देना है | उसके बाद अगर आपका फोन चोरी हो जाता है,तो आप आसानी से फोन चोर की लाइव लोकेशन देख सकते हो और चोर की फोटो भी देख सकते हो सिर्फ इस App की मदद से | अब हम आपको बताने जा रहे इसे कैसे आप अपने फोन में डाउनलोड करोगे और एक्टिवेट करोगे
- सबसे पहले आपको (DOWNLOAD) वाले बटन पर क्लिक करके CrookCatcher-Anti Theft को डाउनलोड करना है |
- अब आपको इसे ओपन करके Activate Now के ऊपर क्लिक करना है
- उसके बाद Attempt Limit में आपको 1 Failed attempt सिलेक्ट कर देना है
- अब आपको लोकेशन की परमिशन On कर देनी है
- Alert email में आपको Activate Now के ऊपर क्लिक करके अपना एक ईमेल सिलेक्ट कर लेना है जिस ईमेल पर आपको चोर की फोटो और लाइव लोकेशन भेजी जाएगी
- उसके बाद आपको कैमरा और स्टोरेज की परमिशन को भी Allow कर देना है
- अब आपके फोन में यह पूरी तरह से Activate हो चुका है
अब अगर आपके फोन को कोई चुरा कर एक बार भी गलत पासवर्ड डाल देता है,तो तुरंत आपका फोन चोर की फोटो और उसकी लाइव लोकेशन आपने जो ईमेल सिलेक्ट किया है उस पर भेज देगा जिससे आप अपने फोन को ट्रैक कर पाओगे और चोर को पकड़ पाओगे
चोरी हुआ फोन कैसे Track करें ?
चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए आप Find My Device का इस्तेमाल कर सकते हैं,लेकिन इसके लिए चोरी हुए फोन में इंटरनेट चालू होना जरूरी है,अगर इंटरनेट चालू नहीं है तो आप चोरी हुए फोन को ट्रैक कर नहीं कर सकते और ना ही आप Find My Device से चोर की फोटो देख सकते हैं |
लेकिन CrookCatcher-Anti Theft को अगर आप अपने फोन में Activate कर लेते हो,तो आसानी से आप अपने फोन को Track कर सकते हो साथ में आप चोर की फोटो भी देख सकते हो | यह App कोई मामूली App नहीं है यह आपके फोन के लिए बहुत ही Important App है,जो आपका चोरी हुआ फोन ट्रैक करने में आपकी शुरू से लेकर अंत तक मदद करेगी |
Easy way to get back stolen phone
चोरी हुए फोन को वापस पाना एक नामुमकिन सा होता है,लेकिन अब वह बहुत ही आसान हो गया है | अब आप आसानी से अपना चोरी हुआ फोन वापिस पा सकते हैं कैसे आइए मैं आपको बताता हूं, बस उसके लिए आपको अपने फोन में CrookCatcher-Anti Theft को Activate कर लेना हैं उसके बाद जैसे ही चोर आपके फोन में एक बार भी गलत पासवर्ड डाल देता है तो आपका फोन का फ्रंट कैमरा से तुरंत उस चोर की फोटो क्लिक कर लेगा और चोर की लाइव लोकेशन यह दोनों आपके ईमेल पर तुरंत भेज देगा | लाइव लोकेशन की मदद से आप आसानी से चोरी हुए फोन को Track कर सकते हैं और चोर की फोटो होने से आसानी आप चोर की पहचान कर सकते हैं | तो इस प्रकार आप अपना चोरी हुआ फोन वापस आ सकते हो |