E Shram Card NIPUN Yojana Online Apply 2023: 2 लाख का लाभ मिलेगा सभी को,जानिए कैसे ?
ई श्रम कार्ड निपुण योजना मे युवाओं को ₹200000 रुपए का दुर्घटना बीमा 3 वर्षों के लिए दिया जाएगा | आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे लेंगे
E Shram Card NIPUN Yojana 2023: दोस्तों ई श्रम कार्ड धारकों के पास भारत सरकार की तरफ से निपुण योजना का मैसेज आना शुरू हो गया है | इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे निपुण योजना क्या है ? और इसके क्या-क्या लाभ हैं,निपुण योजना के लिए कैसे आवेदन करना है |
दोस्तों भारत सरकार देश बेरोजगारी को कम करने के लिए नई-नई योजना,नई-नई स्कीम चला रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त हो | NIPUN Yojana भी कुछ इसी प्रकार का है इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और जैसे ही उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाता है उनको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |
इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप विदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं यानी कि जो व्यक्ति विदेशों में रोजगार पाने के लिए इच्छुक है उनके लिए यह योजना बहुत ही काम की है | ई श्रम कार्ड निपुण योजना मे युवाओं को ₹200000 रुपए का दुर्घटना बीमा 3 वर्षों के लिए दिया जाएगा | आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे लेंगे |
ई श्रम कार्ड NIPUN योजना क्या है ?
दोस्तों NIPUN का मतलब ”नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रमोशन ऑफ स्किलिंग निर्माण वर्कर” है | यह योजना कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन के लिए शुरू की गई है | आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) की निपुण योजना युवाओं को भारत के बाहर यानी विदेशों में भी काम करने की अवसर प्रदान करता है | साथ में उज्जवल भविष्य के लिए योग्यता आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन भी प्रदान करेगा |
Also Read:
• Digital Smart Ration Card किसी भी राज्य का कैसे डाउनलोड करें | Download Digital Smart Ration card
• भारत में सभी का बेरोजगार ID कार्ड ऑनलाइन बनना शुरू मिलेगा रोजगार | NCS ID Card Online Apply
ई श्रम कार्ड NIPUN योजना के लाभ ?
दोस्तों ई श्रम कार्ड निपुण योजना से क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा और इसके क्या-क्या फायदे होने वाले हैं उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक आइए जान लेते हैं |
ट्रेनी को लाभ
• ऑनसाइट स्किल ट्रेनिंग
• नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल/योग्यता का आकलन
• सर्टिफाइड वर्कर को कौशल बीमा (2 लाख रुपए कवरेज के साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा)
•MoHUA के साथ को ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
• डिजिटल कौशल
• स्वरोजगार के बारे में ओरियंटेशन
• BOCW की सुविधा
• उत्पादकता में वृद्धि
• वेतन बढ़ने की संभावना
• साइट पर दुर्घटनाओं में कमी
• इंडस्ट्री की जानकारी
नियोक्ता को लाभ
• श्रमिकों की बेहतर दक्षता
• समय और धन के अपव्यय में कमी
• बेहतर उत्पादकता
• सुपर विजन की संलग्नता में कमी
• अनुपस्थिति में कमी
• श्रमिकों की मनोबल में वृद्धि
• उत्तम परफारमेंस
E Shram Card NIPUN Yojana 2023 के लिए पात्रता ?
दोस्तों निपुण योजना में कौन-कौन भाग ले सकता है और कौन-कौन आवेदन कर सकता है आइए उसके बारे में भी जान लेते हैं |
रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL)/कौशल संवर्धन के लिए
• उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए |
• उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए |
• जॉब रोल,जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित है और जैसा कि सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा उन जॉब रोल के लिए के लिए निर्दिष्ट किया गया है,मे पूर्व अनुभवी हो |
• उम्मीदवार का आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिए
• उम्मीदवार कार्य अनुभव से संबंधित अन्य मानदंडों को पूरा करता है |
NIPUN योजना फ्रेश स्किलिंग के लिए
• उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए |
• 15 से 45 वर्ष के बीच आयु सीमा |
• आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक होना चाहिए |
• अवॉर्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा करता है |
• वह लोग जो कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना कैरियर बनाने के लिए इच्छुक है |
E Shram Card NIPUN Yojana Online Apply 2023 ( निपुण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया )
दोस्तों निपुण योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा | रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है |
Step 1. सबसे पहले आपको निपुण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है |
Step 2. अब आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 3. जिसके बाद ”choose your user group” के ऊपर क्लिक करके ”Candidate” का ऑप्शन सेलेक्ट करना है |
Step 4. आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसे भरकर आपको सबमिट कर देना है |
Step 5. इस प्रकार आपका निपुण योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया ई श्रम कार्ड निपुण योजना मैं कौन-कौन से लाभ मिलेंगे और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं | मुझे लगता है युवाओं के लिए निपुण योजना बहुत ही काम की है,तो सभी युवाओं को इसके लिए जरूर आवेदन करना चाहिए | अगर आपने निपुण योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |
One Comment