Delete Photo Wapas kaise laye 2024 | How to recover deleted Photos
Delete Photo Wapas kaise laye 2024
Delete Photo Wapas kaise laye 2024: दोस्तों अगर आपके फोन से गलती से आपकी फोटो डिलीट हो गई है या फिर किसी ने गलती से डिलीट कर दिया हो और आप अपने डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है तो वापस कैसे लाएं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आप अपने डिलीट फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं |
Delete Photo Wapas kaise laye 2024
दोस्तों आज के समय में स्मार्टफोन सभी लोग चलते हैं | ऐसे में लोगों को अपने फोन से फोटो को क्लिक करना काफी पसंद होता है यहीं पर घूमने जाते हैं अपने फोन से फोटो क्लिक करना काफी पसंद करते हैं | हर किसी को पसंद होता है कि वह अपने फोटो में खुद की फोटो क्लिक करके उसे अच्छी तरह से संभाल कर अपने फोन में रख देता है |
लेकिन परेशानी तब आती है जब वही फोटो हमारे फोन से गलती से डिलीट हो जाता है | ऐसे में लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और घबरा जाते हैं कि उनका इतना अच्छा फोटो डिलीट हो गया है वह कैसे वापस आएगा ऐसे में आप लोग इधर-उधर की ट्रिक अपने फोन में लगने लगते हैं फोटो को वापस लाने के लिए लेकिन आपका फोटो वापस नहीं आता है बल्कि आप फालतू के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन को और भी खराब कर देते हैं |
फोन से फोटो डिलीट हो जाने पर घबराना नहीं है क्योंकि वह हमारे फोन के अंदर ही होता है हम एक आसान ट्रिक को लगाकर अपने पुराने से पुराने फोटो को वापस ला सकते हैं | अगर आपका भी फोटो डिलीट हो गया है और आप भी नहीं जानते हैं कि डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए हम आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे |
Also Read – Speaker se Pani kaise nikale speaker Cleaner Remove Water
Download App yo Recover Deleted Photos
दोस्तों फोन से अगर फोटो डिलीट हो जाए तो उसे वापस लाने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा के दोस्तों आप कोई भी डिलीट फोटो को वापस नहीं ला सकते हैं इसलिए आपको सबसे पहले Photo recovery App वह डाउनलोड करना पड़ेगा ऐप को डाउनलोड करने का प्रोसेस नीचे दिया गया है |
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन कर लेना है |
- प्ले स्टोर में Photo recovery लिखकर सर्च कर देना है |
- पहले नंबर पर अप आ जाएगा उसे पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
Delete Photo Wapas kaise laye 2024 Step By Step Process
दोस्तों अगर आपके भी फोन से गलती से फोटोस डिलीट हो गया है या फिर घर में छोटे बच्चे हैं उनके हाथों से गलती से फोटो डिलीट हो गया है और वह फोटो आपके लिए काफी जरूरी था और आपके लाखों कोशिशें के बाद भी आपका फोटो वापस नहीं आता है इसलिए लोगों को एक सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं से आप लोग बहुत ही आसान तरीके से अपने डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं | इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है |
- सबसे पहले अपने फोन में Photo recovery App को ओपन कर लेना है |
- अब आप लोगों को अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है जिस लैंग्वेज में आप एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं |
- इसके बाद स्टार्ट के बटन पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाते हैं Photo message Video Audio Documents जो आप वापस लाना चाहते हैं उसे पर क्लिक कर लेना है
- जैसे ही आप स्टार्ट के बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद यहां पर Scan किया जाएगा आपको थोड़ा सा वेट कर लेना है |
- उसके बाद जितने भी डिलीट फोटोज रहेंगे और कुछ आपके गैलरी के भी फोटो सो जाएंगे तो जो आपका डिलीट फोटोज रहेगा उसे पर सेलेक्ट कर लेना है |
- उसके बाद आपके ऊपर की तरफ एक Recover का बटन दिखेगा Recover के बटन पर क्लिक करके आपको Recover कर लेना है |
- दोस्तों इस प्रकार से आप सभी लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसान तरीके से अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि कैसे गलती से डिलीट फोटो या वीडियो को आप बहुत ही आसान तरीके से वापस ला सकते हैं | अगर आपके भी फोन से गलती से फोटो या वीडियो डिलीट हो गया है और आप उसे वापस लाना चाहते हैं तो यहां से आप बहुत ही आसान तरीके से वापस ला सकते हैं | यहां से आप सभी लोग 2 साल पुरानी फोटोस को भी बहुत ही आसान तरीके से Recover कर सकते हैं | अगर आप सभी लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |
One Comment