आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे बदले या सुधारें,Change Name in Aadhaar Card Online
Change Name in Aadhaar Card Online: अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है या फिर शादी के बाद आप अपने आधार कार्ड का नाम बदलना चाहते हैं,तो इस लेख में हम आपको आसान तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम को बदल/सुधार सकते हैं |
आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसका उपयोग आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है,चाहे बैंक खाता खुलवाना हो,स्कूल में दाखिला करवाना हो,कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए,नया पासपोर्ट बनवाने के लिए या फिर नया सिम कार्ड निकालना हो हर जगह हमें आधार कार्ड देना पड़ता है ऐसे में अगर हमारे आधार कार्ड में नाम ही गलत होगा तो आप सोच सकते हो कितनी बड़ी मुसीबतों का हमें सामना करना पड़ सकता है | आज हम आपको बताएंगे आप आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम को कैसे सुधार सकते हैं या फिर बदल सकते हैं |
आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है | आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है,
यह संख्या हर एक नागरिकों के अलग-अलग होते हैं | जिस व्यक्ति का आधार कार्ड बना होता है उसकी पूरी जानकारी उस आधार कार्ड में उपलब्ध होती है जैसे कि नाम,जन्मतिथि,पता,लिंग,फोटो,बायोमेट्रिक,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी इत्यादि | आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाता है |
Required Documents for Change Name in Aadhaar Card Online
दोस्तों आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम चेंज करने के लिए एक जरूरी दस्तावेज चाहिए होगी,जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है जिसमें से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए |
1) पासपोर्ट
2) वोटर आईडी कार्ड
3) ड्राइविंग लाइसेंस
4) राशन कार्ड
5) बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
6) पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक
7) गवर्मेंट फोटो आईडी कार्ड/ सर्विस फोटो आईडेंटिटी कार्ड issued by PSU
8) बिजली का बिल (not older than 3 months)
9) पानी का बिल (not older than 3 months)
10) टेलीफोन लैंडलाइन बिल (not older than 3 months)
11) प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट (not older than 1 year)
12) इंश्योरेंस पॉलिसी
13) डेबिट कार्ड स्टेटमेंट (not older than 3 months
14) NREGS जॉब कार्ड
15) Arms लाइसेंस
16) पेंशन होल्डर कार्ड
17) फ्रीडम फाइटर कार्ड
18) किसान पासबुक
19) CGHS/ECHS कार्ड
20) इनकम टैक्स Assessment
21) Vehicle Registration Certificate
22) Registered Sale/ Lease/Rent Agreement
23) Address Card having photo issued by Department of posts
24)Cast and Domicile Certificate having photo issued by State Govt
25) Marriage Certificate issued by the Government containing address
आधार कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम कैसे सुधारें (Change Name in Aadhaar Card Online)
अब जिनके भी आधार कार्ड में नाम गलत है या फिर शादी के बाद नाम बदलना चाहते हैं उनको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है |
• सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
• लॉगइन के बटन पर क्लिक करें |
• अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |
• आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा वह डालकर लॉगिन कर लेना है |
• अब ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज के ऊपर क्लिक करें |
• अपडेट आधार ऑनलाइन को सिलेक्ट करें |
• Proceed to Update Aadhaar आधार के ऊपर क्लिक करें |
• अब आपको नाम का चयन कर लेना है उसके बाद Proceed to Update Aadhaar आधार के ऊपर क्लिक करें |
• अब आपके सामने नया नाम डालने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको सही से अपना नाम डाल देना है |
• नीचे आपको एक जरूरी दस्तावेज का चयन करके उसे अपलोड कर देना है |
• सब कुछ होने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
• अब आपके सामने आपका नया नाम दिखाई देगा जिसे आपको चेक कर लेना है की कोई गलती तो नहीं है |
• सब कुछ सही होने आपको नीचे वेरीफाई करके नेक्स्ट करना है |
• अब आपको ₹50 का भुगतान करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर लेना है |
• अब 7 से 8 दिन बाद आपके आधार कार्ड का नाम चेंज हो जाएगा |
सारांश
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से घर बैठे 2 मिनट में अपने आधार कार्ड में गलत नाम चेंज कर सकते हैं लेकिन आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम चेंज करवाने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना चाहिए,उसके बिना आप ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम नहीं चेंज करवा सकते हैं | अगर हमारी इस आर्टिकल की मदद से आपके आधार कार्ड में नाम चेंज हो गया तो हमारी इस आर्टिकल को शेयर जरूर करना |