Games

BGMI is Officially Back Krafton Confirmed | Finally BGMI Unban BGMI का भारत में वापसी

BGMI officially Unban

BGMI officially Unban: दोस्तों जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था वह समय आ चुका है यानी कि BGMI के ऊपर लगा बैन हट गया है अब भारत में फिर से Battleground Mobile India (BGMI) आने वाला है | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं |

दोस्तों आज से करीब 10 महीने पहले यानी कि 22 जुलाई 2022 को भारत सरकार ने Battleground Mobile India (BGMI) को बैन किया था | सरकार ने यूजर्स के Privacy, Security, Server को देखते हुए इस गेम को बैन किया गया था लेकिन आज भारत सरकार ने BGMI को भारत में वापसी करने के लिए मंजूरी दे दी है |

आपको जानकर हैरानी होगी कि BGMI को भारत में वापसी करने के लिए भारत सरकार ने कुछ शर्ते रखी है और इस गेम को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं जो हम आजके इस आर्टिकल में जानने वाले हैं |

BGMI officially Unban

दोस्तों Battleground Mobile India (BGMI) की तरफ से ऑफिशियल कन्फर्मेशन आ चुका है कि BGMI भारत में वापस आ रहा है और भारत सरकार ने भी गेम को वापसी करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है | इसका मतलब यह है कि अब आपको Play Store & App Store पर BGMI कभी भी देखने को मिल सकता है | किस तारीख को गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा इसके बारे में अभी तक BGMI द्वारा कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है |

BGMI 90 Days Unban

दोस्तों आपको एक जरूरी बात बता देना चाहते हैं कि जो BGMI है यह अभी केवल 90 दिनों के टेस्टिंग के लिए आ रहा है | 90 दिनों के बाद भारत सरकार फिर से इस गेम को चेक करेगी और पूरी तरह से कन्फर्म करेगी कि जो Server, Location, data security etc है वह सब सही तरीके से फॉलो किया जा रहा है या फिर नहीं | अगर सरकार को सब कुछ ठीक लगेगा तो वह BGMI को परमानेंट Unban कर देगी नहीं तो हमेशा के लिए BAN कर दिया जाएगा |

Also Read,

BGMI Play Store & App Store पर कब आएगा ?

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता चल ही गया है कि BGMI अब UNBAN हो चुका है तो अब यह सवाल आता है कि आखिर यह गेम प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कब आएगा ? तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इसकी पुष्टि अभी तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और Krafton की तरफ से नहीं की गई है | लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही हमें यह गेम प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर देखने को मिल सकता है |

BGMI New Strict Rules

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया BGMI 90 दिनों के टेस्टिंग के लिए वापस आ रहा है अब इसी से आप समझ गए होंगे कि गेम के अंदर बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं | यानी कि गेम नए नियम के साथ आएगा और यूजर्स एक लिमिट समय के लिए ही गेम खेल पाएंगे | इसके अलावा इस गेम से यूजर को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा और लत तो नहीं लग रही है यह सब भी ध्यान में रखा जाएगा ! बाकी गेम के अंदर आपको बहुत सारे बदलाव तो देखने को मिलेंगे ही |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको BGMI UNBAN की एक बहुत बड़ी खुशखबरी के बारे में बताया है | भारत सरकार द्वारा BGMI को भारत में वापसी करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है | अगर आप भी BGMI को बहुत पसंद करते हैं तो ऐसे में कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि अब आपको कभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर यह गेम देखने को मिल सकता है | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों तक जरूर शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!