How to

घर बैठे मोबाइल से नया पासपोर्ट बनाएं,Mobile se Passport ke liye Online apply kare

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से नया पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं

Apply for Passport Online: दोस्तों पहले के मुकाबले अब नया पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है,अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से नया पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं |

आज के समय में इंटरनेट और गूगल का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई काम बहुत आसान हो गया है, पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें कई जगह चक्कर काटने होते थे,कई जगह पैसे खिलाने पढ़ते थे तब जाकर हमारा पासपोर्ट बनता था लेकिन आज के समय में पासपोर्ट बनाना इतना आसान हो गया है,कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं | मोबाइल फोन से नया पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करना है उसका पूरा प्रोसेस इस लेख में हम आपको बताएंगे |

Passport क्या होता है ?

पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिए आप एक देश से दूसरे देश की यात्रा आसानी से कर सकते हैं पासपोर्ट के बिना आप किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकते | पासपोर्ट भारत के साथ-साथ सभी देशों में बनाया जाता है जिस पर आपकी सारी जानकारी मौजूद होती है,जिससे यह पता लगाना आसान हो जाता है कि आप किस देश के नागरिक हैं | अगर आप विदेश यात्रा करने के शौकीन है,तो पासपोर्ट बनवाना आपके लिए बेहद जरूरी है |

Passport बनाने के खर्च

दोस्तों आपको बता दूं पासपोर्ट बनवाना फ्री नहीं होता इसके लिए आपको 1500 रुपए फीस देने पड़ते हैं | अगर आप 36 Pages का नया पासपोर्ट बनवाते हैं जिसकी वैधता 10 साल के लिए होता है तो उसका शुल्क 1,500/- रुपए है और अगर आप 60 Pages का नया पासपोर्ट बनवाते हैं जिसकी वैधता 10 साल के लिए होता है तो उसके लिए आपको 2,000/- रुपए का शुल्क देना होता है |

Passport बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Apply for Passport Online Documents)

दोस्तों एक नया पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है,तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से दस्तावेज से हमारा नया पासपोर्ट बन जाएगा |

Proof of Date of birth

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड

Proof of Present Address

  • लाइट बिल
  • पानी का बिल
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस

मोबाइल से Passport के लिए कैसे अप्लाई करें (Apply for Passport Online)

दोस्तों मोबाइल से नया पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले mPassport Seva नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा,App को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें

Download mPassport Seva App

mPassport Seva App को डाउनलोड करने के बाद नया पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करना है ? उसका प्रोसेस नीचे बताया गया है आपको सभी स्टेप्स को फॉलो करना है |

  • सबसे पहले आपको mPassport Seva App को ओपन करना है |
  • न्यू यूजर रजिस्टर के ऊपर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आएगा |
  • अब आप जिस शहर में रहते हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट कर लेना है अगर पासपोर्ट ऑफिस में आपके शहर का नाम नहीं है तो आप उसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी फॉर्म में भर देना है |
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक जाएगा जिस पर आपको क्लिक करके अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है |
  • फिर से एक बार App को ओपन करना है और Existing User Login के ऊपर क्लिक करें |
  • अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले |
  • लॉग इन करने के बाद आपको Apply for Fresh Passport के ऊपर क्लिक करना है |
  • अपना State और District सिलेक्ट करें |
  • Applying for – Fresh Passport
    Type of application – Normal
    Booklet Type – 36 Pages का चयन करके Next करें |
  • अब आपको अपना नाम,सरनेम,जन्मतिथि,पैन कार्ड नंबर,वोटर आईडी कार्ड नंबर (अगर नहीं है तो इसे आप छोड़ सकते हैं),एंप्लॉयमेंट टाइप,एजुकेशन क्वालीफिकेशन और आधार नंबर डाल देना है |

Also Read:

  1.  भारत में सभी का बेरोजगार ID कार्ड ऑनलाइन बनना शुरू मिलेगा रोजगार | NCS ID Card Online Apply
  2. बैंक खाता को NPCI से ऑनलाइन कैसे लिंक करें | Bank Account me Aadhaar NPCI Link Kaise Kare Online
  • Non-ECR कैटिगरी मे आपको Yes सिलेक्ट करना है अगर आप दसवीं पास हो और आपके पास दसवीं का मार्कशीट है | अगर आपके पास दसवीं का मार्कशीट नहीं है आप दसवीं तक नहीं पढ़े हैं तो आपको No पर सिलेक्ट करना है |
  • सब कुछ भरने के बाद आपको I Agree (Yes) पर सिलेक्ट करके नेक्स्ट करना है |
  • अपने माता-पिता का नाम और सरनेम डालकर नेक्स्ट करें |
  • अपना Present Residential Address,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल देना है |
  • अगर आपका परमानेंट एड्रेस सेम है तो No का चयन करें और अगर आपका परमानेंट ऐड्रेस दूसरा है तो Yes का चयन करें |
  • Emergency Contact मे अपना नाम,एड्रेस,मोबाइल नंबर,टेलीफोन नंबर,ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट करें |
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा जिसे पढ़ कर अपने अकॉर्डिंग सिलेक्ट कर लेना है |
  • अब आपके सामने Other details का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपसे कई सवाल जवाब किए जाएंगे, जिसे आपको पढ़कर अपने हिसाब से यह Yes Or No सिलेक्ट करना है |
  • अब आपके सामने पासपोर्ट डिटेल्स वेरिफिकेशन आएगा जिसे आप को पूरी तरह से चेक करके नेक्स्ट करना है |
  • आपको Proof of birth और Proof of Present Address का डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कर लेना है | नीचे आपको Place डालकर I Agree कर देना है |
  • सब कुछ होने के बाद आपको सबमिट फॉर्म के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा |
  • अब आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा जिसके लिए आपको view Saved/Submitted Application के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपका एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
  • 3dot के ऊपर क्लिक करके Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें |
  • पेमेंट मोड में आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग को सिलेक्ट करना है |
  • अब आपको अपना PSK (Passport Seva Kendra) लोकेशन सिलेक्ट करके नेक्स्ट करना है |
  • अब आपको अप्वाइंटमेंट डेट सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद Pay and Book Appointment के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा UPI,Net banking,Credit card,Debit card जिसके माध्यम से 1500 /- रुपए का पेमेंट कर देना है |
  • पेमेंट कंप्लीट होने के बाद पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड कर ले |
  • फिर से आपको view saved/submitted Application के ऊपर क्लिक करना है |
  • View application details के ऊपर क्लिक करना है |
  • इसका आपको एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है |
  • अब आपने जिस डेट की अपॉइंटमेंट बुक की है उस डेट को अपने पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा लेना है |
  • डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपका एप्लीकेशन पुलिस वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है |
  • पुलिस वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के 6-7 दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाता है |

सारांश

दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको एक आसान तरीका बताया जिससे आप अपने मोबाइल से अपना नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं (Apply for Passport Online) अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!