How to

Ads Kaise Band Kare ? – मोबाइल स्क्रीन पर ऐड आना कैसे बंद करें सबसे आसान तरीका

Ads Kaise Band Kare

Ads Kaise Band Kare: दोस्तों अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार ऐड आता है और आप इससे परेशान हो गए हैं, इसे बंद करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता Ads Kaise Band Kare ? तो इस आर्टिकल में हम आपको इसे बंद करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं |

Ads Kaise Band Kare

दोस्तों आजकल आपने देखा होगा बहुत से ऐसे लोग है जो अपने मोबाइल फोन में बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हो रखे हैं | जैसे ही वह लोग स्मार्टफोन को ऑन करते हैं तुरंत मोबाइल स्क्रीन पर ऐड चलने लग जाता है | अब यहां पर यूजर्स को समझ में नहीं आता कि आखिर हमारे मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार विज्ञापन क्यों चलने लग जा रहा है |

अब जाने अनजाने में स्मार्टफोन यूजर्स मोबाइल चलाते-चलाते कई ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां से उनके मोबाइल में ऑटोमेटिक ऐसे ऐप डाउनलोड हो जाते हैं जो बार-बार मोबाइल की स्क्रीन पर ऐड दिखाते रहते हैं | यहां तक की स्मार्टफोन यूजर्स को यह भी नहीं पता है कि अगर मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार ऐड आए तो उसे कैसे बंद कर सकते हैं |

दोस्तों अब इसे बंद करने का जो तरीका है वह तो बिल्कुल आसान है लेकिन हर किसी को इसे बंद करने का असली तरीका पता ही नहीं है | अगर आपको भी नहीं पता की मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले Ads Kaise Band Kare ? तो इसे बंद करने का जो आसान तरीका है वह हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

Mobile Screen Par Bar-Bar Ads Kyu Aate hai ?

दोस्तों हर किसी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार ऐड क्यों आ रहा है पहले जब नया-नया फोन लिया था तो ऐसा नहीं हो रहा था ! लेकिन अब बार-बार Ads क्यों आ रहा है ? तो इसका जवाब है आपकी एक छोटी सी लापरवाही |

सही सुना आपने यह आपकी ही एक छोटी सी लापरवाही का नतीजा है ! यानी जब आप मोबाइल चलाते हैं तो कई ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जो ऑटोमेटिक आपके मोबाइल के अंदर खुफिया App को डाउनलोड कर देते हैं | अब यही App खुफिया तरीके से आपके Mobile Screen Par Bar-bar Ads दिखाता रहता है |

अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार ऐड क्यों आता है |

Also Read – Instagram Password Kaise Pata Kare | Instagram Password bhul Gye to kya kare

Ads Kaise Band Kare Step by Step Process

दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन क्यों ना हो ! अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार ऐड आता है तो उसे आप हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं | मोबाइल स्क्रीन पर Ads Kaise Band Kare इसका सबसे आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है |

  • Ads Band karne के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Dark Mode इनेबल कर लेना है ! क्योंकि वह App डार्क मॉड में ही दिखाई देगा जिसे हमें डिलीट करना है |
  • अब आपको अपने मोबाइल में सेटिंग को ओपन कर लेना है |
  • सेटिंग के अंदर App Manager को आपको ओपन कर लेना है |

Ads Kaise Band Kare

  • यहां पर आप ध्यान से देखेंगे तो आपके फोन में एक ऐसा ऐप दिखाई देगा जो बिना Name और Logo का होगा |
  • जैसे ही आपके फोन में ऐसा ऐप मिल जाता है उसके ऊपर क्लिक करना है और नीचे Uninstall के ऊपर क्लिक करके इसे हमेशा के लिए डिलीट कर देना है |
  • जैसे ही आप इस ऐप को डिलीट कर देंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर आने वाला ऐड बंद हो जाएगा |
  • अगर फिर कभी ऐसा होता है तो यही सेम प्रोसेस दोबारा से आपको करना है |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार Ads आता है तो उसे कैसे आप बंद कर सकते हैं | बहुत से लोगों के फोन में यह समस्या आ रही थी तो मैंने सोचा क्यों ना इसे बंद करने का सबसे आसान तरीका आपके साथ साझा किया जाए तो वही मैंने आपको बताया है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!