फोन मे 16 GB RAM कैसे बढ़ाएं | Add Extra 16 GB Ram in Any Android Phone 2022
Add Extra 16 GB Ram
फोन मे 16 GB RAM कैसे बढ़ाएं | Add Extra 16 GB Ram in Any Android Phone 2022
Add Extra 16 GB Ram: दोस्तों अगर आपके फोन में कम RAM दिया गया है तो आप अच्छे से जानते होंगे कि फोन कितना धीमा चलता है ! सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है,जब आप फोन में internet चलाते होंगे या फिर ऑनलाइन गेम खेलते होंगे,तो बहुत ज्यादा गेम Lag करता होगा और फोन रुक-रुक के चलता होगा | इसी तरह की बहुत सी दिक्कतें आती है जब फोन में कम जीबी का RAM होता है |
लेकिन आज के बाद आपके फोन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन का RAM बढ़ा सकते हो ! वह भी 16GB तक ! बिल्कुल नया ट्रिक है सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह ट्रिक सभी फोन में काम करेगा चाहे आपके पास किसी भी ब्रांड का स्मार्टफोन हो ! तो आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप अपने फोन का RAM बढ़ाओगे |
RAM कैसे बढ़ाएं ! (Add Extra 16 GB Ram)
दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं,कैसे आप अपने फोन में रैम को बढ़ाओगे ! RAM को बढ़ाने के अलग-अलग ट्रिक होते हैं ! और आज हम आपको 2 Trick बताने वाले हैं जिससे आप अपने फोन में रैम को बढ़ाओगे |
- Trick ) Setting – आपको पता नहीं होगा कि आपके फोन के अंदर एक ऐसी सेटिंग भी होती है जिसे ऑन करके आप अपने फोन का RAM बढ़ा सकते हो ! इस सेटिंग से आप अपने फोन में 2GB से लेकर 8GB तक RAM बढ़ा सकते हो ! आइए मैं आपको बताता हूं कैसे आप इस सेटिंग को ऑन करोगे !
- सबसे पहले आपको अपने फोन का सेटिंग खोल लेना है और ऊपर सर्च में आपको लिखना है ” RAM ”
- अब आपको RAM वाली सेटिंग को ओपन कर लेना है,उसके नीचे आपको Extended RAM का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ! बस आपको इसे ऑन कर देना है और वहीं पर यह भी दिख जाएगा कि कितना जीबी आपके फोन में रैम बढ़ेगा !
- Extended RAM को ऑन करने के बाद आपको Restart बटन के ऊपर क्लिक करना होगा,तब जाके आपके फोन में रैम बढ़ेगा !
- Trick ) App – अब हम आपको यह भी बता देते हैं,कि अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं दी गई है ! तो कैसे आप अपने फोन का RAM बढ़ाओगे !उसके लिए आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा ! जिसका नाम है 10GB RAM है ! इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते ही आपके फोन के अंदर 10 जीबी रैम का पावर आ जाएगा ! फिर कोई भी आप गेम खेलोगे तो बहुत ही Smooth आपका गेम चलेगा |
आइए मैं आपको बताता हूं कैसे आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करोगे ! ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download के बटन के ऊपर आपको क्लिक करना है ! और प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा वहां से आपको यीशु ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
Activate 10 GB RAM App
App को डाउनलोड करने के बाद इसमें करना क्या है वह भी मैं आपको बता देता हूं ! यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना ! बस एप्लीकेशन को ओपन करना है और BOOST के ऊपर क्लिक कर देना है !
बस उसके बाद आपके फोन के अंदर 10 जीबी रैम का पावर आ जाएगा और आपका फोन काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगा |