Aadhar Card

देखें आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू है: Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai: दोस्तों अब आप ऑनलाइन यह चेक कर सकते हैं,कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं,कितने नंबर आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड हैं |

दोस्तों सरकार ने एक नए पोर्टल TAFCOP ( Telecom Analytics for Fraud management and consumer protection) की शुरुआत की है जहां से आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं,कि आपके आधार कार्ड पर कौन-कौन से नंबर चल रहे हैं | आज के समय में फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ चुका है जिसको देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है,जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके आईडी प्रूफ पर कौन-कौन से नंबर एक्टिव है | अगर कोई अनजान नंबर आपके आईडी प्रूफ पर एक्टिव मिलता है,तो उसे आप समय रहते ही बंद भी करा सकते हैं क्योंकि आज के समय में कोई भी किसी के आईडी से सिम कार्ड ले लेता है फिर बाद में उसका दुरुपयोग करता है,तो ऐसा होने से आप बच सकते हैं |

एक आधार पर कितने सिम ले सकते हैं ?

दोस्तों सरकार द्वारा तय की गई नियमों के अनुसार आप एक आईडी प्रूफ या एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड ले सकते हैं,लेकिन यह 9 सिम कार्ड एक व्यक्ति नहीं चला सकता | एक व्यक्ति अधिक से अधिक एक समय पर 6 सिम कार्ड हीं चला सकता है,एक व्यक्ति को 6 से ज्यादा सिम कार्ड रखना अलाउड नहीं है तो अब आप समझ गए होंगे की एक आधार कार्ड पर आप अधिक से अधिक कितने सिम ले सकते हैं और एक व्यक्ति कितने सिम चला सकता है | अब आइए जानते हैं कि आखिर आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं,इसके लिए आपको कुछ स्टेट को फॉलो करना पड़ेगा |

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

दोस्तों बहुत ही कम लोग होंगे जो जानते होंगे कि उनके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं,अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि आखिर उनके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड किए गए हैं जिससे उनके साथ काफी ज्यादा फ्रॉड हो जाता है | फ्रॉड से बचने के लिए आइए मैं आपको बताता हूं कैसे आप पता करेंगे कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं |

  • सबसे पहले आपको TAFCOP ( Telecom Analytics for Fraud management and consumer protection) की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है |
  • अब आपको अपना Mobile Number डालकर Request OTP पर क्लिक कर देना है |

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर Validate के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • आपको सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे जो आपके आईडी प्रूफ पर रजिस्टर्ड है |

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

  • अगर इनमें से कोई भी नंबर आपको अनजान लगता है या फिर आपको लगता है कि आपने यह नंबर नहीं दिया है,तो उस नंबर का चयन कर लेना है |

Aadhar Number se kitne Sim Chalu Hai

  • नंबर का चयन करने के बाद This is not my number के ऊपर क्लिक करके Report कर देना है |

 

  • आपको एक टोकन नंबर प्राप्त होगा जिसे आप को संभाल कर रखना है,स्टेटस को ट्रैक करने के लिए |
  • अब कुछ समय बाद वह नंबर आपकी आईडी प्रूफ से हटा दिया जाएगा |

TAFCOP से जुड़ी जरूरी बात

दोस्तों यह पोर्टल खास करके फ्रॉड से बचने के लिए बनाया गया है तो आप लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार के आधार कार्ड पर भी चेक कर लेना कि उनके नाम पर कहीं कोई दूसरा व्यक्ति सिम कार्ड तो नहीं चला रहा है | अगर ऐसा कोई नंबर दिखाई दे तो तुरंत उसे आपको रिपोर्ट करके बंद करा देना है | यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!