MobileSamsung

Samsung Galaxy A31 Price in India, Specs & Reviews

नमस्कार दोस्तों, आज हम जिस फोन के बारे में बात करेंगे वह Samsung के द्वारा लांच किया गया एक फोन है जिसका नाम है Samsung Galaxy A31 । Samsung हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों के लिए एक पहली पसंद रही है और ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है पर क्या इस बार Samsung इस फोन के माध्यम से अपनी लोकप्रियता को कायम रख पायेगा? इसी के बारे में हम विस्तार में बात करेंगे और देखेंगे क्या खास है इस फोन में, क्या है इसके (Samsung Galaxy A31 Price in India, Specs & Reviews) स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।

Samsung Galaxy A31 Specs and Features :

DISPLAY

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। Samsung हमेशा से ही अपने द्वारा दिए गए डिस्प्ले के लिए ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस फोन में Samsung के द्वारा 6.4 Inches FHD+ Super AMOLED Display दिया गया है जिसका Aspect Ratio 20:9 है। वहीं अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 84.92% है। वहीं अगर Display PPI की बात करें तो इसमें 411 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसके डिस्पले मैं कौन सा प्रोटेक्टिव गिलास का इस्तेमाल किया गया है उसका पता नहीं चल सका है। इस फोन में एक काफी अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो इसे प्रीमियम लुक देने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा इस फोन में एक अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है जिससे ग्राहकों को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

PROCESSOR

अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Samsung ने MediaTek Helio P65 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 64bit Octa-core Processor है। वहीं अगर GPU बात करें तो इसमें Mali-G52 का इस्तेमाल किया गया है। Mediatek Helio P65 एक मिड रेंज कीमत वाले फोंस में इस्तेमाल मे लिया जाने वाला है प्रोसेसर है जो रोजाना इस्तेमाल में एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है पर आप इससे बहुत ही अच्छा परफारमेंस की उम्मीद नहीं रख सकते । वैसे तो Samsung हमेशा से अपने फोंस में खुद के द्वारा बनाए गए Exynos प्रोसेसर को इस्तेमाल में लेता था पर इस बार Samsung ने Mediatek के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है

CAMERA

अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। Samsung हमेशा से ही अपने फोन मे अच्छा कैमरा देने के लिए भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है और वैसे भी आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Samsung ने इस फोन में क्वॉड कैमरा दिया है। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP f/2.0 Wide Angle Lens देखने को मिलता है वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP f/2.2 Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 5MP f/2.4 Depth sensing Lens तथा 5MP f/2.4 Macro Lens मिलता है जो आपको काफी अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20MP f/2.2 Wide Angle Lens जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा। एक काफी अच्छा हाई क्लास फोटोग्राफी करने का एक्सपीरियंस मिलेगा ग्राहकों को इस फोन के माध्यम से।

STORAGE

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 4GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 4GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 6GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE मिलता है । साथ ही अगर आप उसके स्टोरेज को बढ़ाना चाहे तो इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट है जिसके लिए कंपनी ने Dedicated Slot का इस्तेमाल किया है जिसके वजह से इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है जोकि अच्छी बात है।

OPERATING SYSTEM

इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Samsung का Custom UI One UI 2.0 के साथ।

BATTERY

हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Samsung द्वारा इस फोन में एक काफी तगड़ा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 15watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।

EXTRA FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 2.0 CHARGING PORT with 1.0 reversible connector मिलेगा। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट और NFC का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे accelerometer, gyro, proximity, compass उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर कलर की बात करें तो Samsung आपको 4 कलर ऑप्शन देता है जो कि है Prism Crush Black, Prism Crush Blue, Prism Crush Red, Prism Crush White ।

Samsung Galaxy A31 Price in India 

सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। (Samsung Galaxy A31 Price in India is between ₹15000 to ₹16000) इस फोन का बेस वैरीअंट ₹15000 से ₹16000 की कीमत मे शुरू होगा।

MY OPINION

अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि कम कीमत में Samsung ने अपने ग्राहकों को एक अच्छा स्पेसिफिकेशन वाला फोन देने का प्रयास किया है।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Full Specifications of Samsung Galaxy A31

NETWORK
Technology GSM / HSPA / LTE
2G bands GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2 (dual-SIM model only)
3G bands HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4G bands 1, 2, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41
Speed HSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A
LAUNCH
Announced 2020, March 24
Status Available. Released 2020, April 27
BODY
Dimensions 159.3 x 73.1 x 8.6 mm (6.27 x 2.88 x 0.34 in)
Weight 185 g (6.53 oz)
SIM Single SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
Type Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.4 inches, 98.9 cm2 (~84.9% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~411 ppi density)
PLATFORM
OS Android 10, One UI 2.0
CPU Octa-core (2×2.0 GHz & 6×1.7 GHz)
MEMORY
Card slot microSDXC (dedicated slot)
Internal 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
MAIN CAMERA
Quad 48 MP, f/2.0, 26mm (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 13mm (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
5 MP, f/2.4, (macro)
5 MP, f/2.4, (depth)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single 20 MP, f/2.2, (wide)
Video 1080p@30fps
SOUND
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth 5.0, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC Yes (market/region dependent)
USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
FEATURES
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
Browser HTML5
BATTERY
Non-removable Li-Po 5000 mAh battery
Charging Fast charging 15W
MISC
Colors Prism Crush Black, Prism Crush Blue, Prism Crush Red, Prism Crush White
Models SM-A315F, SM-A315F/DS
SAR EU 0.49 W/kg (head)     1.68 W/kg (body)
Price $ 244.95

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!