How to

APAAR Card क्या है ? और APAAR कार्ड कैसे बनाये

APAAR Card

APAAR Card:- दोस्तों शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपार कार्ड को लांच कर दिया गया है | अगर आप एक छात्र है तो यह कार्ड आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है | APAAR Card Kya Hai और APAAR Card Kaise Banaye इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं |

APAAR Card

दोस्तों भारत में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा APAAR CARD को लांच किया गया है | APAAR का पूरा मतलब ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है | इस कार्ड में छात्र की सभी अपनी डिग्री,शैक्षणिक क्रेडिट और अन्य जानकारी एकत्र करके रख सकते हैं |

APAAR कार्ड एक प्रकार से आधार कार्ड जैसा ही होता है क्योंकि अपार कार्ड में भी 12 अंकों का APPAR नंबर होता है | इसी अपार नंबर का उपयोग करके छात्र सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसी नंबर पर छात्र अपनी सारी शैक्षणिक रिकॉर्ड स्टोर करके रख सकते हैं | अपार कार्ड छात्रों के आधार कार्ड से भी लिंक्ड होगा |

आने वाले दिनों में इस कार्ड का उपयोग एडमिशन प्रोसेस में भी किया जाएगा | अब तक आप समझ गए होंगे अपार कार्ड छात्रों के लिए कितना ज्यादा जरूरी है | इसीलिए इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना APAAR Card बना सकते हैं |

APPAR Card Kya Hai ?

दोस्तों अपार कार्ड का मतलब ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है | यह कार्ड भारत में शिक्षा मंत्रालय द्वारा लांच किया गया छात्रों के लिए एक बहुत ही जरूरी कार्ड है | इस कार्ड में 12 अंकों का अपार नंबर होता है जिसमें छात्र की पूरी शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध होती है |

Also Read – Ayushman Card Apply Kaise Kare ? आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

APAAR CARD की मुख्य विशेषताएं:

  • दोस्तों अपार कार्ड एक प्रकार से आधार कार्ड जैसा ही होगा |
  • अपार कार्ड में 12 अंकों का APAAR नंबर मौजूद होगा |
  • इस कार्ड से छात्र की पूरी शैक्षणिक जानकारी और कोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • अपार कार्ड से छात्र अपने क्रेडिट स्कोर का भी लाभ उठा सकते हैं |

APAAR ID CARD के फायदे:

  • इस कार्ड से छात्रों को ताउम्र फायदे मिलेंगे |
  • इस कार्ड के जरिए छात्र अपने क्रेडिट स्कोर का लाभ उठा सकते हैं |
  • इस कार्ड में छात्र की एकेडमिक जानकारी और शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध होती है |

APAAR ID Card के नुकसान ?

दोस्तों APAAR Card को बनाने में कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाया जा रहा है | इस कार्ड को जब तक कोई हैकर हैक ना कर ले या फिर आपका डाटा लिक ना हो जाए तब तक इसके कोई भी नुकसान नहीं है | अगर आप एक स्टूडेंट है तो बिंदास इस APPAR ID Card को बना सकते हैं इससे कोई भी परेशानी नहीं होगी बल्कि आपको कई प्रकार के लाभ ही मिलेंगे |

APAAR Card Kaise Banaye Step By Step Process

दोस्तों अगर आप एक छात्र हैं और आप अपना APAAR ID Card बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है | इस आईडी कार्ड को बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ को ओपन कर लेना है |
  • इसके बाद My Account के ऊपर क्लिक करना है और Student का चयन करना है |
  • अब यहां पर New Users के आगे Sign up का ऑप्शन दिया है उसके ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, यूजरनेम और PIN डालकर अपना अकाउंट बना लेना है |
  • अकाउंट बनाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और PIN डालकर इस पोर्टल पर Sign in कर लेना है |
  • जिसके बाद आपके डिजिलॉकर अकाउंट का परमिशन मांगा जाएगा तो यहां पर आपको Allow कर देना है |
  • अब आपको अपना यूनिवर्सिटी, कॉलेज या फिर स्किल इंस्टीट्यूशन को सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद Admission Year को सेलेक्ट करना है |
  • अब Identity Type में रोल नंबर का चयन करना है |
  • नीचे अपना रोल नंबर डालकर सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार आप अपना APAAR ID Card बना सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको शिक्षा मंत्री द्वारा लॉन्च किए गए नए APAAR ID Card के बारे में बताया है | यह कार्ड स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत ज्यादा काम आने वाला है | अगर आप एक छात्र है तो आपको जरूर से इस अपार आईडी कार्ड को बनवा लेना चाहिए | अगर आप खुद से ही इस कार्ड को बनाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!