How to Verify PAN Card Online 2023 | PAN Card Verify Kaise Kare | PAN Card Verify | PAN Card
PAN Card Verify
PAN Card Verify: दोस्तों अगर आपके पास भी पैन कार्ड है और आपने अभी तक पैन कार्ड को वेरीफाई नहीं किया है,तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन मात्र 2 मिनट में वेरीफाई कर सकते हैं |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | अगर पैन कार्ड ना हो तो हमारे बहुत सारे काम अधूरे रह जाते हैं | इसीलिए आज के समय में जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है वह पैन कार्ड अपने पास जरूर रखता है | ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि आपका पैन कार्ड Active है या फिर In-Active ? जिसके लिए आपको अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करना होगा |
चाहे आपके पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक है या फिर नहीं है दोनों ही लोगों को अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करना जरूरी है | पैन कार्ड को वेरीफाई करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है,यह आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं | पैन कार्ड को कैसे वेरीफाई करना है इसका क्या है पूरा प्रोसेस जानने के लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |
PAN Card Verify
दोस्तों पैन कार्ड वेरीफाई यह एक ऐसा प्रोसेस है जिससे आपको यह पता चल जाता है कि आपका पैन कार्ड Active है या फिर In-Active है | अगर आप अपने पैन कार्ड को वेरीफाई नहीं करते हैं और आपका पैन कार्ड In-Active होता है,तो आप अपने पैन कार्ड को कहीं पर भी उपयोग में नहीं ला सकते | इसीलिए पैन कार्ड को वेरीफाई करना सबके लिए अत्यावश्यक है | आपके पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक हो या फिर ना हो आप आसानी से अपने पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं |
Also Read,
- Voter Helpline App से नए डिजाइन वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें | Download Voter I’d card
- बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाएं | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने का पूरा प्रोसेस | Birth Certificate
पैन कार्ड को Verify करने के फायदे ?
कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हम अपने पैन कार्ड को वेरीफाई क्यों करें ? वेरीफाई करने से आखिर हमें क्या फायदा होगा ? इसका भी जवाब हम आपको देने जा रहे हैं | पैन कार्ड को वेरीफाई करने के क्या-क्या फायदे होंगे आइए हम आपको एक-एक करके बताते हैं |
- पैन कार्ड को वेरीफाई करने से आपको यह पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड Active है या फिर In Active है |
- अगर आपका पैन कार्ड In-Active होता है तो ऐसे में आप पैन कार्ड को एक्टिव कराने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं |
- पैन कार्ड वेरीफाई करने से आपको यह पता चल जाएगा कि आपके पैन कार्ड का डिटेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिटेल से मैच हो रहा है या फिर नहीं |
- पैन कार्ड वेरीफाई करने के लिए मोबाइल फोन या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है |
- पैन कार्ड को वेरीफाई करना बिल्कुल फ्री है |
पैन कार्ड को Verify कैसे करें ? PAN Card Verify
अब आप भी अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करने के लिए उत्सुक होंगे,क्योंकि इससे हमारा ही फायदा होने वाला है कोई नुकसान नहीं होगा | जैसा कि मैंने आपको बताया कि पैन कार्ड को वेरीफाई करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपका 2 मिनट का समय लगेगा | पैन कार्ड को वेरीफाई लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है |
- पैन कार्ड को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले incometax.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
- जिसके बाद Quick Links वाले सेक्शन में आपको Verify Your PAN का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर,पूरा नाम,जन्म तिथि और मोबाइल नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक करना है |
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालकर Validate के ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको दिख जाएगा कि आपका पैन कार्ड Active है या फिर In-Active |
- अगर आपका पैन कार्ड In-Active दिखा रहा है तो समझ जाइए आपका पैन कार्ड बंद हो गया है |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं | पैन कार्ड को वेरीफाई करना सबके लिए अत्यावश्यक है क्योंकि इससे हमें पता चल जाता है कि हमारा पैन कार्ड चालू है या फिर बंद हो गया है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो,तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि वह भी अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करके पता कर पाए कि उनका पैन कार्ड चालू है या फिर बंद हो गया है |
One Comment