How to

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP कैसे खोलें 2023 | पोस्ट ऑफिस बैंक BC कैसे लें | India Post Payment Bank CSP Registration Online

अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP खोल सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

India Post Payment Bank CSP Registration: दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा एक बहुत ही बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है.अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP खोल सकते हैं.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े सभी सर्विसेज का लाभ अपने ग्राहकों को देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

दोस्तों अगर आप साइबर कैफे चलाते हैं या फिर आपका कोई शॉप है,तो आपके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा बहुत ही बड़ा ऑफर है.आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी खोलकर,अपने ग्राहकों को अकाउंट खोलना,पैसे निकालना,पैसे जमा करना और आधार से जुड़ी सर्विसेज का लाभ देकर अच्छी खासी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं |

इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे India Post Payment Bank CSP Kya Hai,India Post Payment Bank CSP Eligibility,India Post Payment Bank CSP benefits,Post Office CSP Registration Online और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP कैसे खोलें |

India Post Payment Bank CSP Kya Hai?

दोस्तों CSP का फुल फॉर्म होता है कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) यानी ग्राहक सेवा केंद्र | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी खोलकर,आप अपने ग्राहकों को India Post Payment Bank द्वारा दी जाने वाली सर्विस इसका लाभ देकर | बैंक द्वारा अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की CSP के लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन होता है,जिसका प्रोसेस इस आर्टिकल में हम जानेंगे |

India Post Payment Bank CSP Eligibility Criteria

दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी खोलने के लिए,आपको सबसे पहले जान लेना होगा इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है ? इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है |

  • इंडिविजुअल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी,रिटायर्ड टीचर, रिटायर्ड गवर्नमेंट कर्मचारी |
  • इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस ऑपरेटर (PCO) |
  • किराना स्टोर,मेडिकल जैसे दुकानों के व्यक्तिगत मालिक |
  • बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट |
  • भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति |
  • व्यक्तिगत पेट्रोल पंप के मालिक |
  • अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूह के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंकों से जुड़े हुए हैं |
  • इसी तरह की अन्य संस्थाएं |

India Post Payment Bank CSP लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में दुकान होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना जरूरी है

Documents for India Post Payment Bank CSP

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • सीएससी सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • शॉप रजिस्ट्रेशन
  • पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जरूरत पड़ने पर ब्रांच द्वारा और भी दस्तावेज मांगे जा सकते हैं |

India Post Payment Bank CSP मे मिलने वाली सर्विसेज

  • Open New Account
  • Aadhar ATM (AePS)
  • Bill Payments
  • Domestic Money Transfer
  • Payments to DOP Products
  • Digital Life Certificate
  • Aadhaar – Mobile Update
  • Child Aadhaar Enrollment

India Post Payment Bank CSP Online Registration

दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएससी पाने के लिए अब आप ऑनलाइन ही रिक्वेस्ट कर सकते हैं. जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |

STEP 1. सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

STEP 2. अब आपको सर्विस रिक्वेस्ट के ऊपर क्लिक करना है |

STEP 3. Non-IPPB Customers को सिलेक्ट करके Partnership with Us के ऊपर क्लिक करना है |

STEP 4. आपके सामने सर्विस रिक्वेस्ट फॉर्म आ जाएगा |

India Post Payment Bank CSP

Also Read,

STEP 5. Individual business Correspondents का चयन करके पूरे फॉर्म में सही सही जानकारी भर देना है |

STEP 6. फॉर्म भरने के बाद डिस्क्लेमर के चेक बॉक्स के ऊपर क्लिक कर देना है |

STEP 7. फॉर्म फोन को सबमिट कर दे |

STEP 8. आपका रिक्वेस्ट सक्सेसफुल हो जाएगा.अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा एक अधिकारी आपको कॉल करेगा,जिससे बात करके आसानी से आप IPPB की सीएसपी ले सकते हैं |

IPPB CSP Offline Registration

दोस्तों अगर आपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट किया था,लेकिन आपको कोई भी रिप्लाई नहीं आया तो,आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.जिसका प्रोसेस नीचे बताया गया है |

STEP 1. सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

STEP 2. आपके सामने एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक फॉर्म दिया गया है |

India Post Payment Bank CSP Registration FORM

Click here to download form

STEP 3. फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालकर पूरी जानकारी सही-सही फॉर्म के अंदर भर देना है |

STEP 4. जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर दें |

STEP 5. इस फॉर्म को अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच में जमा कराना होगा | उसके बाद अगर आप एलिजिबल रहेंगे,तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी मिल जाएगी |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया कि कैसे आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीएसपी खोलकर अपने ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विस प्रदान करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं | पोस्ट पेमेंट बैंक के सीएसपी पाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं,जिसका पूरा प्रोसेस हमने ऊपर आपको बताया | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो,तो इसे शेयर करना ना भूले |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!