फोन की स्पीकर की आवाज कम हो गई है तो ऐसे बढ़ाये,Increase Phone Speaker Sound Like a DJ
Increase Phone Speaker Sound: दोस्तों अगर आपके फोन का स्पीकर बहुत ही कम आवाज देने लग गया है तो आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन के स्पीकर की आवाज को DJ जैसा कर सकते हैं जिससे आपके फोन का स्पीकर इतनी तेज आवाज देने लगेगा कि आप सुनकर हैरान हो जाएंगे |
आजकल के जो एंड्रॉयड फोन आते हैं 1 से 2 साल बाद उनकी स्पीकर की आवाज बहुत ही कम हो जाती है | कई बार तो इतना कम हो जाता है,कि कॉल आने पर सुनाई भी नहीं देता,खासकर 10,000 से 15,000 रुपए तक के जो फोन आते हैं उसमें यह प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलता है | आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का फोन हो अगर उसकी आवाज बहुत ही कम हो गई है तो आप टेंशन मत लीजिए उसकी आवाज को आप पहले जैसा बढ़ा सकते हैं बस उसके लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |
फोन की स्पीकर की आवाज कम कैसे हो जाती है ?
जब हम किसी फोन को 1 से 2 साल इस्तेमाल कर लेते हैं या फिर जैसे-जैसे फोन पुराना होते जाता है वैसे-वैसे उसके अंदर छोटी-छोटी डस्ट पार्टिकल चले जाते हैं जो फोन की स्पीकर को पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं जिससे आपके फोन की स्पीकर की आवाज बहुत ही कम हो जाती है | कई फोन के स्पीकर में पानी जाने की वजह से भी उसकी आवाज कम हो जाती है और कई फोन के स्पीकर लो क्वालिटी के होने की वजह से भी बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं | यही सब कारण है जिससे आपके फोन के स्पीकर की आवाज कम हो जाती है |
फोन की स्पीकर की आवाज कम हो गई है तो ऐसे बढ़ाये
दोस्तों किसी भी फोन के स्पीकर की आवाज को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के ट्रिक होते हैं,जिसमें से आज हम आपको सबसे आसान और वर्किंग ट्रिक के बारे में बताएंगे,जिसके लिए बस आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग को ऑन करना होगा उसके साथ-साथ एक App को भी डाउनलोड करना होगा | जिसके बाद आपके फोन की आवाज दोगुना तेज हो जाएगी |
Also Read:
App के जरिए फोन की आवाज बढ़ाये (Increase Phone Speaker Sound)
App से फोन की आवाज को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Volume Booster Louder Sound नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा | इस App के जरिए आप अपने फोन की आवाज को जितना चाहे उतना तेज कर सकते हैं | इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है आइए जानते हैं |
• सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है |
• अब ”Loudly” लिखकर सर्च कर देना |
• आपके सामने Volume Booster Louder Sound नाम का एप्लीकेशन आ जाएगा जिसे आपको अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है |
App के जरिए फोन की आवाज कैसे बढ़ाये पूरा प्रोसेस (Increase Phone Speaker Sound)
इस App को डाउनलोड करने के बाद कैसे फोन की आवाज बढ़ाएंगे और इसके अंदर कौन-कौन सी सेटिंग करना है सब कुछ आइए जानते हैं |
• सबसे पहले आपको Volume Booster Louder Sound App को ओपन कर लेना है |
• अब सभी जरूरी परमिशन को अलाउड कर देना है |
• परमिशन देने के बाद आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा कि आप कितना अपने फोन की आवाज बढ़ाना चाहते हैं |
• यहां से आप अपने फोन की आवाज को 0%से लेकर 100% तक बूस्ट कर सकते हैं |
• लेकिन मेरे हिसाब से 30%-60% तक ही आपको अपने फोन स्पीकर का आवाज बढ़ाना है इससे ऊपर जाओगे तो अगर स्पीकर कमजोर होगा तो वह खराब हो सकता है |
• इस ऐप में आपको क्लीनर का भी ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आपके फोन स्पीकर के अंदर कचरा चला गया है तो उसे आप क्लीन कर सकते हैं |
• उसके लिए आपको क्लीनर के ऊपर क्लिक करना होगा |
• अब आपको चयन कर लेना है कि आप अपने फोन स्पीकर को क्लीन करना चाहते हैं या फिर ईयर स्पीकर को (ईयर स्पीकर यानि जिससे हम कॉल पर बातें करते हैं) |
• चयन करने के बाद आपको क्लीन के ऊपर क्लिक करके स्टार्ट कर देना है |
• अब अपने फोन की आवाज को फूल कर दें और इसे 100% तक होने दे |
• 100% होने के बाद आपके फोन का स्पीकर पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा |
• इस प्रकार आप इस App से फोन के स्पीकर की आवाज को भी तेज कर सकते हैं और फोन के स्पीकर को भी क्लीन कर सकते हैं |
फोन सेटिंग से कैसे स्पीकर की आवाज बढ़ाएं
दोस्तों अगर आप App को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप अपने फोन के अंदर कुछ सेटिंग करके स्पीकर की आवाज को भी बढ़ा सकते हैं | जिसके लिए आपको नीचे के सभी स्टेप्स को फॉलो करना है |
• सबसे पहले आपको अपने फोन का सेटिंग ऑन कर लेना है |
• अब आपको ऊपर Sound लिखकर सर्च करना है |
• आपके सामने साउंड की सेटिंग आ जाएगी जिसे आपको ओपन कर लेना है |
• यहां पर आपको Boost Speaker दिखाई देगा जिसे आपको ऑन कर देना है |
• इसे ऑन करने के बाद 150% आपके फोन की आवाज बढ़ जाती है |
• लेकिन एक जरूरी बात यह सेटिंग कई-कई फोन में नहीं मिलता तो आपको अपने फोन में ऊपर वाली ट्रिक का इस्तेमाल करना पड़ेगा |
सारांश
देखा दोस्तों आपने कितनी आसान ट्रिक का इस्तेमाल करके हम अपने फोन की आवाज को कई गुना बढ़ा सकते हैं | यह ट्रिक उनके लिए लाभदायक है जिनके फोन की आवाज एकदम कम हो गई है तो वह लोक इस ट्रिक की मदद से अपने फोन की आवाज को बढ़ा पाएंगे | अगर यह लेख आपको पसंद आया तो शेयर जरूर करना |