Aadhar Card के 2 बड़े अपडेट – UIDAI ने शुरू की 2 नई सर्विस,अब होगी शिकायत दर्ज
Aadhar Card BIG Update
Aadhar Card BIG Update: दोस्तों UIDAI की तरफ से 2 बड़े अपडेट आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाया गया है,इस अपडेट मे 2 नई सर्विस को आधार कार्ड की वेबसाइट पर ऐड किया गया है.जो कि नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट है,चलिए इस पोस्ट द्वारा उस खास अपडेट के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानते हैं |
Aadhar Card BIG Update
1) File a complaint – इस सर्विस की मदद से आप शिकायत दर्ज कर सकते हो.अगर आप किसी आधार सेवा केंद्र जाते हो और वहां के कर्मचारी आपका काम करने से मना कर देते हैं,या फिर आप से सही से बात नहीं करते,आपको Form नहीं दे रहे हैं, या फिर वहां पर आपको पर्याप्त सर्विस नहीं मिल पाई,तो अब आप सीधे Complaint कर सकते हो जिस पर UIDAI खुद एक्शन लेगा |
यह सर्विस सबसे ज्यादा तब आपको काम आएगी जब आप आधार कार्ड में कुछ अपडेट कराने के लिए देते हो, और आपके आधार मे अपडेट नहीं होता,किसी कारण की वजह से Cancel/Reject कर दिया जाता है,तो ऐसे में आप शिकायत दर्ज करके पता कर सकते हो कि आखिर किस वजह से आप के आधार कार्ड में होने वाले अपडेट को Cancel/reject किया गया |
How to File a Complaint
शिकायत दर्ज करने के लिए बस आपको File a Complaint के ऊपर क्लिक करना है,उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा.वहां पर आपको अपने नाम से लेकर सभी जानकारी देनी है,और नीचे आपको यह भी लिखना है,कि आप क्या शिकायत दर्ज करना चाहते हो.बस सब कुछ लिखने के बाद आपको सबमिट कर देना है. उसके बाद आपको 14 Digit का Complaint Number मिल जाएगा,जिसे आप को संभाल कर रखना है शिकायत का Status देखने के लिए |
2) Check Complaint Status – इस सर्विस की मदद से आप की गई शिकायत का Status चेक कर सकते हो. जैसे कि आपने किसी आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,कि वह आपसे बहुत Rude तरीके से बात कर रहा था या फिर आपने आधार कार्ड में कुछ सुधार कराने के लिए दिया था वह सुधार सफलतापूर्वक नहीं किया गया,तो आप किए गए शिकायत को इस सर्विस से उसका Status देख सकते हो,कि आखिर उस शिकायत की स्थिति क्या है. उस कर्मचारी के खिलाफ UIDAI ने क्या Action लिया, या फिर आपके आधार कार्ड में सुधार क्यों नहीं हुआ सब कुछ आप यहां से देख सकते हो |
How to Check Complaint Status
किए गए शिकायत का Status जानने के लिए सबसे पहले आपको Check Complaint Status के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको 14 Digit का Complaint Number वहां पर लिखना होगा.फिर Check Status के ऊपर क्लिक करके आप किए गए शिकायत का status देख सकते हैं |
तो कैसा लगा आपको UIDAI के यह दो नए सर्विस ! कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताना.