यह 7 चीजें हैं तो आपका राशन कार्ड हो जाएगा बंद,जानिए राशन कार्ड के नए नियम 2022 ! राशन कार्ड करना होगा सेरेंडर
Ration Card New Rule
Ration Card New Rule: अगर आप राशन कार्ड धारक हो,तो इस बड़े अपडेट के बारे में जान लो नहीं तो करना होगा आपको अपना राशन कार्ड सेरेंडर ! सरकार द्वारा 2022 में राशन कार्ड को लेकर कुछ नए नियम लागू किए गए हैं! जिसके अंतर्गत अगर आपके पास उस लिस्ट की किसी 7 चीजों में से कोई भी एक चीज होगी तो आपको अपना राशन कार्ड करना होगा सरेंडर |
अगर आप सरकार के इस नए नियम का पालन नहीं करते हो और अपना राशन कार्ड सेरेंडर नहीं करोगे तो आपको बड़ी भरपाई करनी पड़ेगी ! आपने अभी तक जितना भी राशन लिया है वह सब सरकार आपसे वसुल सकती है ! तो आप आज जान लो सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कौन सी नई अपडेट जारी करी है |
Ration Card 7 New Rule (जानिए राशन कार्ड 7 नए नियम)
सरकार की तरफ से एक नोटिस जारी करके बताया गया है,कि अगर आपके पास यह 7 चीजें हैं तो सरेंडर करना पड़ेगा ! अब इन 7 चीजों में क्या-क्या शामिल है आइए जानते हैं |
- अगर आपके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट,जमीन,या मकान है ? तो तुरंत आपको DSO ( डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर ) के ऑफिस में जाकर अपना राशन कार्ड सरेंडर कराना पड़ेगा!
- यदि आपके घर पर चार पहिया वाहन, गाड़ी, ट्रैक्टर, मिनी ट्रक हो,तो आपका भी राशन कार्ड सरेंडर करवाना पड़ेगा!
- यदि आपके परिवार में से किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी हो या फिर कि ऐसे विभाग से जुड़ा हो जो सरकार के अंतर्गत आती हो,तो भी आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करना पड़ेगा !
- यदि आप निजी हथियार धारक है आपने सरकार द्वारा किसी हथियार का लाइसेंस बनवाया है ! उदाहरण के लिए रिवाल्वर, कट्टा जैसी चीजों का लाइसेंस ले रखा है,तो भी आपको अपना राशन कार्ड सेरेंडर करना पड़ेगा !
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं,और आपकी वार्षिक आय मतलब सालाना इनकम 2 लाख है तो भी आपको राशन कार्ड बंद कराना पड़ेगा !
- ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र से जुड़े लोग जिनकी वार्षिक आय मतलब सालाना इनकम 3 लाख है और वह राशन कार्ड धारक है तो खाद्य विभाग DSO यानी ( डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफीसर )के दफ्तर में जाकर अपना राशन कार्ड सरेंडर करवा लीजिए !
- अगर आपके मकान में एयर कंडीशनर यानी AC लगा हुआ है तो भी आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करवाना आवश्यक है !
तो यह 7 चीजों में से कोई भी एक चीज अगर आपके घर में है, तो आप अपना राशन कार्ड तुरंत अपने नजदीकी DSO में जाकर सरेंडर कर दे |
Also Read,
राशन कार्ड सेरेंडर ना करने पर क्या होगा
अगर राशन कार्ड सरेंडर नहीं कराया तो भरना पड़ेगा बहुत बड़ा हर्जाना! खाद्य विभाग यानी DSO डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर घर-घर जाकर करेंगे वेरीफिकेशन ! और वह देखेंगे कौन राशन कार्ड के लिए योग्य है और कौन योग्य नहीं है |
खाद्य विभाग की तरफ से कुछ समय बाद इस पूर्ति के लिए विभाग से जुड़े लोग आपके जिले, कस्बे, गली, कॉलोनी, इत्यादि जगहों पर आएंगे और जांच करेंगे ! और पता करेंगे कौन-कौन लोगों ने राशन कार्ड के नए नियम को नहीं माना है और जो भी पकड़ा जाएगा उससे हर्जाना वसूला जाएगा ! यानी जितना भी राशन कार्ड उस व्यक्ति ने लिया होगा वह उससे वसूला जाएगा |
इसीलिए समय रहते ही आप खाद्य विभाग यानी अपने डिस्टिक सप्लाई ऑफिस जाकर अपने राशन कार्ड सरेंडर करा दे ताकि आप पर कोई कानूनी कार्रवाई ना हो |
आशा करते हैं कि इस पोस्ट में आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा !आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर जरूर करें ! ताकि यह महत्वपूर्ण नोटिस उन तक पहुंच सके |