फोन का स्पीकर खराब हो गया है ? कम आवाज देता है ? ऐसे करें ठीक | Boost Speaker Volume | Volume Booster Goodev
Boost Speaker Volume: दोस्तों अगर आपके फोन का स्पीकर खराब हो गया है या फिर बहुत ही कम आवाज दे रहा है ? तो इस आर्टिकल द्वारा हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल अगर आप अपने फोन में कर लेते हैं,तो आपके फोन का स्पीकर नए जैसा तेज आवाज देने लग जाएगा |
दोस्तों आजकल के फोन में लोगों को स्पीकर की समस्या बहुत ही ज्यादा झेलनी पड़ रही है | चाहे आपके पास एक महंगा फोन हो या फिर सस्ता आपने देखा होगा जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होता है वैसे-वैसे हमारे फोन के स्पीकर की आवाज कम होने लगती है | यह समस्या अधिकांश रूप से बजट वाले फोन में देखने को मिल रहा है |
अगर आपके साथ ऐसा कोई दिक्कत आ रहा है,तो आजके इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन के स्पीकर को हमेशा नए जैसा रख सकते हैं | ताकि आपके फोन का स्पीकर हमेशा तेज आवाज दे सके,इसके लिए बस आपको इस पोस्ट में अंत तक बने रहना है |
Boost Speaker Volume
आज हम आपको ऐसे ट्रिक बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन के स्पीकर को एकदम BOOST कर सकते हैं | अगर फोन का स्पीकर खराब भी हो गया रहेगा तो भी काफी तेज बजने लगेगा और इस ट्रिक से आपके फोन के स्पीकर पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा यानी कि आपके फोन का स्पीकर खराब नहीं होगा | इस ट्रिक को आप अपने नए या पुराने किसी भी फोन में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी फोन में सपोर्ट करता है |
Speaker का आवाज कम क्यों हो जाता है ?
दोस्तों सबसे पहले आप जान लीजिए कि आखिर हमारे फोन के स्पीकर का आवाज कम क्यों हो जाता है ? इसके पीछे का वजह कचरा है | जैसा कि आप जानते हैं जब भी आप फोन को इस्तेमाल करते हैं तो धूल मिट्टी हमारे फोन की स्पीकर के अंदर घुस जाते हैं और धीरे-धीरे यह बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाते हैं | जिसके बाद फोन का स्पीकर पूरी तरह से ब्लॉक हो जाता है और आवाज कम देने लगता है | कई लोगों का फोन तो पानी में गिर जाता है जिसकी वजह से स्पीकर के अंदर पानी चला जाता है और उसका आवाज कम हो जाता है | यह सभी प्रॉब्लम को कैसे ठीक करना है आगे हम जानने वाले हैं |
Also Read,
- किसी भी फोन में Display Fingerprint Lock कैसे लगाएं ? Enable in display Fingerprint Lock in Any Android Phone
- फोन को Charging में लगाने से पहले यह खतरनाक ट्रिक Enable करो | How to Enable New Phone Charging Animation
Boost Speaker Volume Full Process
दोस्तों चाहे आपके फोन की स्पीकर में कोई भी दिक्कत क्यों ना हो आप उसे ठीक कर सकते हैं और उसकी आवाज को एकदम पहले जैसा बढ़ा सकते हैं | इसके लिए बस आपको हमारे कुछ आसान ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा,तो आइए हम पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं कैसे फोन के स्पीकर की आवाज को बढ़ाना है |
STEP 1. Clean Phone Speaker
- दोस्तों सबसे पहले आपको फोन के स्पीकर को साफ करना होगा यानी कि उसके अंदर जो भी कचरा गया है उसे बाहर निकालना होगा |
- उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है |
- यहां पर Fix My Speaker लिखकर सर्च करना है |
- पहले नंबर पर जो वेबसाइट आएगा उसे क्लिक करके ओपन कर लेना है |
- आप सबसे पहले अपने फोन का Volume Full कर ले |
- आवाज फुल करने के बाद Fix My Speaker वाले वेबसाइट पर बटन के ऊपर क्लिक कर लेना है |
- अब आपके फोन से तेज-तेज एक आवाज आएगा जो आपके फोन की स्पीकर के अंदर जितने भी कचरा होंगे या पानी होगा उसे बाहर निकाल देगा |
- इस प्रकार सबसे पहले आपको अपने फोन की स्पीकर को क्लीन कर लेना है |
STEP 2. Download Boost Speaker Volume App
- स्पीकर की आवाज को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐप को डाउनलोड करना होगा |
- ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर ले |
- प्ले स्टोर में Volume Booster Goodev लिखकर सर्च करें |
- आपके सामने पहले नंबर पर App आ जाएगा जिसके ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर ले |
STEP 3. How to Boost Speaker Volume
- सबसे पहले Volume Booster ऐप को ओपन कर ले |
- अब आपको Boost का ऑप्शन मिलेगा अब जितना चाहे उतना आवाज बढ़ा सकते हैं |
- आवाज बढ़ाते समय एक बात का ध्यान रखना है कि आप को एकदम Full Boost नहीं करना है |
- पहले आपको 20% बढ़ाना है अगर फोन के स्पीकर की आवाज फिर भी कम है,तो आप 40% बढ़ाइए ऐसे कर-कर के आप को बढ़ाना है |
- इस एप से आप किसी भी कंपनी के फोन की स्पीकर के आवाज को बढ़ा सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन के स्पीकर की आवाज को बढ़ाएंगे | आजकल के फोन में आपने देखा होगा बहुत ही जल्दी स्पीकर की आवाज कम होने लग जाती है | अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप इस आर्टिकल द्वारा बताए गए ट्रिक का इस्तेमाल करके फोन के स्पीकर को हमेशा नए जैसा रख सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उनके फोन के स्पीकर की भी आवाज बढ़ पाए