Game

How to Download Beta PUBG Mobile 1.3.0 Version | 1.3 Beta Version 3rd Anniversary

How to Download Beta PUBG Mobile 1.3.0 Version | 1.3 Beta Version 3rd Anniversary

Download Beta PUBG Mobile: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है PUBG Mobile में आने वाला है एक नया अपडेट 1.3 का ! यह अपडेट बीटा वर्जन में आ चुका है इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं,कि क्या क्या हमें नया देखने को मिलेगा बेटा वर्जन 1.3 में और साथ में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PUBG मोबाइल Beta वर्जन को अपने फोन में डाउनलोड करोगे और Invitation कोड के साथ खेलोगे.

1) Karakin Map :-

सबसे पहले हमें एक नया मैप देखने को मिलेगा जिसका नेम है Karakin यह Map काफी छोटा होने वाला है.लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इस मैप में आपको बहुत सारी नई-नई चीजें देखने को मिलेगी. यह Map है |  Sanhok से भी छोटा है और इस Map को बहुत ही आसानी से हम 15 से 20 मिनट के अंदर ही खत्म कर देंगे.तो आप सोच सकते हो कि अब आप कितना जल्दी-जल्दी इस Map को खेल के Rank को Push कर सकते हो. अब हम आपको बता देते हैं इस मैप में हमें क्या-क्या नई-नई चीजें देखने को मिलेंगे?

  • Demolition Zone:-इस मैप में दोस्तों आपको एक डिमोलिशन Zone देखने को मिलेगा,आपने ब्लू जोन के बारे में सुना होगा,लेकिन Demolition Zone ( Black Zone) के बारे में आप नहीं सुने होंगे.मैं आपको बता देता हूं इस Zone के अंदर क्या-क्या चीजें होंगी ? जब यह Zone बनेगा तब जितनी भी बिल्डिंग इस Zone में आएंगी उस यह तोड़ देगा. मतलब यह है कि दोस्तों यह Zone सिर्फ और सिर्फ बिल्डिंग को ही तोड़ता है,और उस टाइम अगर आप बिल्डिंग के अंदर रहते हो तो दोस्तों आप भी Kill हो जाओगे , तो इसका ध्यान रखना जब आप इस मैप को खेलोगे.



  • Thin Wall Bullet Penetration:-
    दोस्तों इस मैप में आपको New Thin Wall देखने को मिलेगा. और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस Wall के आर पार आप बुलेट मार सकते हो. मतलब यह है कि अगर कोई Enemy Wall का कवर लेकर में बैठा है तो उसे दोस्तो आप उसके पीछे से भी मार सकते हो और सभी बुलेट उसे बड़े आराम से लगेंगे क्योंकि यह Wall बहुत ही Thin होने वाला है.
  • Sticky Bomb
    यहां पर आपको एक नया Bomb देखने को मिलेगा यह Bomb दोस्तों एक स्टिकी Bomb है इस बम को आप किसी भी Wall के ऊपर फेंक सकते हैं और Wall को तोड़ सकते हैं.अगर आप किसी Enemy के व्हीकल पर इसे फेंक देते हैं तो फिर दोस्तों यह पूरी स्क्वॉड को खत्म कर सकता है. यह बहुत खतरनाक बम होने वाला है,तो आप को बड़े ध्यान से इस map को खेलना पड़ेगा क्योंकि इसमें बहुत सारी नई चीजें आई हुई है.
  • Panzerfaust Weapon


यह Weapon दोस्तों आपको सिर्फ और सिर्फ Flare Drop और AirDrop में देखने को मिलेगा. इस विपन मैं आपको सिर्फ एक Bullet मिलेगा. वो खत्म होने के बाद यह वेपन किसी भी काम का नहीं रह जाएगा तो आगे चलकर अगर पबजी मोबाइल को इसे इंप्रूव करना चाहिए, नहीं तो यह तो वेपन को इस्तेमाल करने का कोई भी फायदा नहीं होगा, क्योंकि एक Ammo बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है. यह Weapon वाजूका जैसी खतरनाक है मतलब कि इससे आप पूरी की पूरी Squad को उड़ा सकते हो.Download Beta PUBG Mobile



2) Mosin Nagant Sniper

आपको एक नया Sniper देखने को मिलने वाला है Sniper का Name Mosin Nagant है. इस विपन में 7 पॉइंट की Ammo लगेंगे. और यह Kar 98 जैसा है.लेकिन उससे ज्यादा खतरनाक होने वाला है. इस Sniper में दोस्तों आप सभी प्रकार की स्कोप का इस्तेमाल कर सकते हो. और यह Weapon Vikendi और Erangle मैप में ही Spawn होने वाले हैं और किसी मैप में यह वेपन आपको देखने को नहीं मिलेगा.

3)Motor Glider


यह बिल्कुल ही नया Vehicle है, और यह जमीन पर भी चलता है और हवा में भी उड़ता है .इस Vehicle में दोस्तों 2 लोग बैठ सकते हैं.आप बड़ी आसानी से हवा में उड़ा सकते हो. हेलीकॉप्टर के बाद यह दूसरा Vehicle होने वाला है जो उड़ने वाला आ रहा है पब्जी मोबाइल में, और यह Vehicle सिर्फ और सिर्फ Erangle मैप में और मीरामार मैप में Spawn होगा,और किसी भी मैप में आपको फिलहाल नहीं देखने को मिलेगा.आप लोग जरूर बताना कि आपको यह व्हीकल कैसा लगा .

4)3rd Anniversary Park (New Amusement Park )

जैसा की आप सभी को पता है पब्जी मोबाइल में आने वाला है 3rd एनिवर्सरी और थर्ड एनिवर्सरी पर दोस्तों आपको एक नया पार्क देखने को मिलेगा जिसे आप Amusement Park भी बोल सकते हो. यह एक HotDrop बन जाएगा जब यह 1.3 के वर्जन में आएगा.दोस्तों बहुत सारे लोग वहीं पर उतरते हैं.और बहुत ही तगड़ी वाली फाइट चलती है. और आपको बता दूं ऐसे एम्यूज़मेंट पार्क में बहुत Loot मिल जाती है तो ऐसे पार्क में लूट की तो कोई कमी नहीं होती इसी वजह से वहां पर काफी सारे बंदे उतरते हैं. और यह पार्क आपको थर्ड एनिवर्सरी पर देखने को मिलेगा.जो नया वर्जन आने वाला है पबजी मोबाइल का !



5) Download Beta PUBG Mobile

अब हम आपको बता देते हैं कि कैसे आप डाउनलोड करोगे PUBG मोबाइल का Beta वर्जन? उसके लिए नीचे आपको एक डाउनलोड लिंक दिख रहा होगा उसके ऊपर आप क्लिक करके बड़े आसानी से दोस्तों बीटा वर्जन को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा मैंने वीडियो में आपको बताया है वैसे करके आप बेटा वर्जन को खेल सकते हैं.अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो आप इस पोस्ट को लाइक कीजिए अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए धन्यवाद.

Dfndr बैटरी एप्लीकेशन

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!